गोंडा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के भिखारीपुर कला की रहने वाले घनश्याम पांडे 32 वर्ष गुरुवार को अपनी मां को लेकर मौसी के घर इसी थाना क्षेत्र के गांव मनहना जा रहे थे। वह तरबगंज बेलसर मार्ग पर कंपोजिट विद्यालय के पास पहुंचे थे। विद्यालय के सामने लगा शीशम का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिस मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बेटे घनश्याम को मृत्यु घोषित कर दिया। घर पर घटना की सूचना पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घायल मां का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष तरबगंज राजेश कुमार सिंह ने बताया की मौत जिलास्पताल में हुई है। अस्पताल से शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।