26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: बेकाबू पिकअप ने छात्रा को रौंदा दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Gonda Accident: सड़क के किनारे कथा सुनकर मां बेटी और दो बेटे पैदल अपने घर जा रहे थे। सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने छात्रा को टक्कर मार दी। नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत से परिवार के सारे अरमान टूट गए।

2 min read
Google source verification
Gonda Accident

तरबगंज थाना

Gonda Accident: आश्रम से कथा सुनकर परिवार के साथ घर जा रही छात्रा को सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Gonda Accident: गोंडा जिले की तरबगंज थाना के गांव लालमन पुरवा के रहने वाले सुरेंद्र मोहन की बेटी प्राची तिवारी नीट की तैयारी कर रही थी। मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ गांव से थोड़ी दूर कुछ अन्य लोगों के साथ सिंगहाचंदा के अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गई थी। देर रात सभी लोग पैदल घर लौट रहे थे। तभी सामने से मौत बनकर लहराते हुए आ रही बेकाबू पिकअप अनियंत्रित हो गई। उसमें पीछे सवार लोग कूद कूद कर अपनी जान बचाने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक बेकाबू पिकअप ने छात्र को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसे साथ में चल रहे उसके दो भाइयों को मामूली चोटे आए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिवार के लोग तत्काल छात्रा को एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान गुरुवार को प्राची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Meerut Accident: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों को रोडवेज बस ने रौंदा दर्दनाक मौत

प्रभारी निरीक्षक बोले- पिकअप कब्जे में चालक की की जा रही तलाश

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार की देर रात में दुर्घटना हुई थी। पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश के साथ-साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।