27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वविद्यालय को लेकर 2 जिलों के बीच चल रही रार,अपर आयुक्त पहुंचे डोमाकल्पी जगी आस, ज्ञापन देने का सिलसिला जारी

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर गोंडा और बलरामपुर के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है। प्रस्तावित भूमि पर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
विश्वविद्यालय की प्रस्तावित जमीन डोमा कल्पी में निरीक्षण करते अपर आयुक्त

विश्वविद्यालय की प्रस्तावित जमीन डोमा कल्पी में निरीक्षण करते अपर आयुक्त

गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर विश्वविद्यालय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न सामाजिक और अधिवक्ता संगठन आंदोलनरत हैं। 2 जिलों की रार के बीच आज अपर आयुक्त ने डोमाकल्पी पहुंचकर प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर गोंडा बलरामपुर के मध्य चल रही रार के बीच अपर आयुक्त राकेश चंद शर्मा ने डोमाकल्पी में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। यहां पहुंचे श्री शर्मा ने उप जिलाधिकारी हीरालाल और अन्य लोगों से जमीन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने जमीन की राजस्व अभिलेखों में स्थिति, आवागमन का साधन, मुख्यालय से दूरी तथा भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान डोमा कल्पी के प्रति प्रतिनिधि अरविंद पांडेय ने अपर आयुक्त को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव IMAGE CREDIT: Patrika original

अधिवक्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मंडल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जारी मुहिम धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है। रविवार को जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से गांधी पार्क में सांकेतिक धरना दिया तो सोमवार को मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन लेने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय, इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी से केबी सिंह, ग्रामपंचायत डोमा कल्पी के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडेय आदि ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है।

डोमा कल्पी में ग्रामीणों से बातचीत करते अपर आयुक्त IMAGE CREDIT: Patrika original

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और नैक के अनुरूप डोमा कल्पी की जमीन

सीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा गया मंडल मुख्यालय के निकट डोमा कल्पी में 58.13 एकड़ जमीन चिन्हित करके उसका स्थलीय निरीक्षण और अन्य जांच पड़ताल करते हुए शासन को प्रस्ताव जा चुका है। सरकार के खाते में दर्ज इस जमीन पर विश्वविद्यालय बनाना सभी के हित में है। मंडल मुख्यालय होने के नाते यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और नैक के मानक के अनुरूप है। यहां से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के आवागमन के लिए भी सुगमता होगी। पूर्व के तमाम अधिकारियों ने भी इसे अपनी जांच पड़ताल में उपयुक्त पाया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। ज्ञापन सौंपने वालों ने कहा कि बलरामपुर जनपद के कुछ लोग षड्यंत्र के तहत नाजायज रूप से विश्वविद्यालय स्थल को लेकर विवाद पैदा करना चाहते हैं। उन सभी की मांग नाजायज है। वहां के लोगों को पूरे मंडल की भावनाओं का और सुविधाओं का ख्याल रखना चाहिए। मंडल मुख्यालय पर निर्माण होना सभी के लिए उपयुक्त रहेगा। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन अशोक तिवारी, गिरधारी प्रजापति, रामफेर प्रजापति, फौजदारी बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अतुल सिंह, शैलेन्द्र,अखंडानंद तिवारी,दिलीप पाण्डेय,राजेश ओझा आदि मौजूद रहे।