25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीओ आईएसबी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करता अश्लील बात, महिलाओं ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोण्डा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। वही ब्लॉक का एडीओ आईएसबी समूह चला रही महिलाओं से अश्लील बातें करता है। आरोप है कि बिना काम ऑफिस में बुला कर बैठाये रहता है। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत विकास विभाग के अधिकारियों से करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20220908-wa0000.jpg

देश की केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। जिले के मनकापुर ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुलाकर ऑफिस में अश्लील बातें करता है। विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव में संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिला ने पुलिसअधीक्षक जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर एडीओ आईएसबी पर अश्लीलता का आरोप लगाया था। मामले में अब तक कोई कार्यवाही ना होने की दशा में महिलाओं ने बैठक कर सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रकरण विकास क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां की निवासिनी समूह की महिलाये गांव में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह चला रही है। आरोप है कि एडीओ आईएसबी विष्णु प्रजापति बिना काम के फ़ोन करके अपने ऑफिस बुलाते हैं। तथा कागजों पर हस्ताक्षर न करकर घण्टो बैठा कर अश्लील बातें करते हैं। महिलाओं ने बताया कई बार उनके ऑफिस जाने पर एडीओ आईएसबी की मंशा व आचरण पीड़िता को गलत लगने पर पीड़िता ने जिलाधिकारी गोण्डा ,पुलिस अधीक्षक ,खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बीते दो दिनों में दिए गए पत्र के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने पर स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। इसके बावत खंड विकास अधिकारी शिवमणि से बात की गई तो उन्होंने बताया शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है।