
फोटो सोर्स पत्रिका
Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वह दोनों कान का बहरा था। दुर्घटना इस तरह हुई की उसका शव कई टुकड़ों में बट गया। करीब 50 मीटर तक मांस के चीथड़े फैले हुए थे। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बगाही गांव का रहने वाला बंसी पुत्र बाबा दीन की सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है की बंसी दोनों कान से सुन नहीं पता था। यह हादसा इटियाथोक रेलवे स्टेशन के समीप हरैय्या झूमन गांव के पुराने फाटक से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुआ। लोगो की माने तो युवक के शव का लोथड़ा काफी दूर तक बिखरा पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान बगाही गांव के रहने वाले बंसी पुत्र बाबा दीन के रूप में हुई है।
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास बांद्रा एक्सप्रेस गोण्डा से बलरामपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। शव का अनेक टुकड़ा लगभग 50 मीटर रेलवे ट्रैक पर इधर उधर बिखरा पड़ा रहा। मौके पर पहुंचकर जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Published on:
09 Jun 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
