
कर्नलगंज कोतवाली
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली की चौकी चचरी पर चौकी प्रभारी की पिटाई के मामले में दो नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चौकी प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल चौकी प्रभारी पर कहा जाता है कि बृजभूषण सिंह के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने चौकी प्रभारी पर क्षेत्र की जनता से अवैध वसूली और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए चौकी पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया था। आरोप है कि इस दौरान इन लोगों ने चौकी प्रभारी के साथ मारपीट किया।
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली की चचरी चौकी के प्रभारी के अवैध वसूली और दबंगई से परेशान ग्रामीण और बृजभूषण सिंह के कार्यकर्ताओं ने चौकी पर जोरदार प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नरेबाजी की। नरेबाजी के दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के दर्जनों पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भी चचरी चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान आरोप है कि कुछ लोगों ने चौकी प्रभारी के साथ मारपीट किया। इस मामले में कोतवाली क्षेत्र प्रतापपुर के रहने वाले अरुण कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि रविवार की रात चचरी चौकी प्रभारी रमेश यादव गश्त के दौरान खेत की रखवाली कर रहे थे। उनके चाचा दुर्गेश से टाॅर्च और लाठी लेकर चले आए थे। सोमवार को जब वह पूछने चौकी पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी रमेश यादव ने अभद्रता की। चौकी प्रभारी व डब्बू में मारपीट हो गई थी। इसके बाद डब्बू की सूचना पर कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह के प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह तमाम समर्थकों के साथ चौकी पर पहुंच गए थे। कहासुनी के दौरान आरोप है कि भाजपाइयों ने चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी। मामले में चौकी प्रभारी ने सोमवार रात अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्बू, दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सहित 6 लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट धमकी जानलेवा हमला 7 सीएलए एक्ट तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं थीं।
कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि अरुण प्रताप सिंह उर्फ डब्बू व दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
14 May 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
