
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Budaun News: बदायूं जिले में एक देसी शराब के ठेके पर मंगलवार की रात 10 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी शराब दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। इसके बाद एसएसपी, एसपी देहात व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Budaun News: बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दिगुरैया में शराब दुकान के सेल्समैन की मंगलवार की रात लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां देसी शराब के ठेके पर बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रंझौरा के रहने वाले मुकेश 35 वर्ष सेल्समैन के रूप में काम करते थे। मंगलवार की रात वह दुकान बंद करने से पहले कैश गिन रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और तमंचा निकालकर सीधे मुकेश पर फायर झोंक दिया। जिससे मुकेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कहां जाता है कि बाइक सवार बदमाश कैश लेकर भाग गए। गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई
शराब सेल्समैन की गोली मारकर हत्या की सूचना पर स्थानीय थाने पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद एसएसपी एसओजी टीम समेत मौके पर पहुंच गए। परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया और उनसे बयान दर्ज किया। एसएसपी ने बताया लूट का मामला सामने नहीं आया है। हत्या की गई है। जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
14 May 2025 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
