1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: सरयू नहर में स्नान करने गए 11वीं के छात्र की डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Gonda News: गोंडा जिले में साथियों के साथ स्नान करने गए 11वीं के छात्र की सरयू नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

Gonda News: गोंडा जिले के सरयू नहर खंड चार सरयू नहर की मुख्य शाखा में मंगलवार दोपहर में पूरे पाठक पुल के पास साथियों के साथ स्नान कर रहे कक्षा 11 का छात्र दुर्गेश कुमार डूब गया। जिस पर साथ में स्नान कर रहे साथियों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना परिजनों व आसपास के लोगों को दी। जिस पर स्वजन और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सा के सहारे खोज करते हुए किशोर को पानी से निकला। जिस पर कौड़िया पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से किशोर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

Gonda News: गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनोहर जोत के मजरा पठाना जोत के रहने वाले राम आशीष मिश्रा का 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार अपने साथियों के साथ पूरे पाठक पुल के पास सरयू नहर खंड 4 के मुख्य शाखा में स्नान करने गए हुए थे। स्नान करते समय दुर्गेश कुमार मिश्रा डूब गया। जिस पर साथ में स्नान कर रहे साथियों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना परिजनों व आसपास के लोगों को दी। सूचना पर स्वजन व स्थानीय लोगों ने रस्सा के सहारे पानी में घुसकर किशोर को ढूंढना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के करीब 3 घंटे बाद लोगों ने किशोर को पानी से बाहर निकाल।

यह भी पढ़ें:Basti News: बस्ती में शौचालय के पास महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

पुलिस अपने सरकारी गाड़ी से युवक को ले गई मेडिकल कॉलेज

प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया अरविंद कुमार सिंह ने किशोर को अपने सरकारी गाड़ी से में बिठाकर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है।