26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा

वीडियो : संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद अभेद हुई कोर्ट परिसर की सुरक्षा, एसपी ने सुरक्षा में लगे जवानों को दिए ये निर्देश

लखनऊ कोर्ट में बुधवार शाम को संजीव जीवा की हत्या कर दी गई। पत्नी ने 2021 में चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी। दो साल बाद ही पति की हत्या कर दी गई। मुख्तार गैंग के प्रमुख शूटर में माहेश्वरी उर्फ जीवा का नाम था। इनकी हत्या के बाद प्रदेश भर में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  

Google source verification

लखनऊ कोर्ट में बुधवार शाम को संजीव जीवा की हत्या कर दी गई। पत्नी ने 2021 में चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी। दो साल बाद ही पति की हत्या कर दी गई। मुख्तार गैंग के प्रमुख शूटर में माहेश्वरी उर्फ जीवा का नाम था। इनकी हत्या के बाद प्रदेश भर में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लखनऊ कोर्ट में बुधवार शाम को संजीव जीवा की हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे प्रदेश में कोर्ट की सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक और जिला जज ने आज कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया। कचहरी परिसर में लगे मेटल डिटेकटर सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। सुरक्षा में लगे जवानों को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कड़े निर्देश दिए हैं।

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद पूरे प्रदेश भर में कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गोंडा में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और जिला जज बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंटोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, स्थानीय अभिसूचना निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, डॉग स्कॉयड और अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।