5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: भाई की हत्या कर समान लूट ले गए बदमाश, खाकी ने बहना के शादी की उठाई जिम्मेदारी, ऐतिहासिक पल का साक्षी बना पूरा गांव

Gonda News: गोंडा जिले में करीब 42 दिन पहले बदमाशों ने भाई की हत्या कर शादी का सामान लूट ले गए। इस घटना के बाद पूरा परिवार टूट गया। पुलिस ने बदमाशों को अंजाम तक पहुंचाने के साथ-साथ एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी गूंज अब सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक चर्चा का विषय बन गई है। आईए जानते हैं। कैसे कब क्या हुआ।

3 min read
Google source verification
Gonda News

शादी में बेटी को आशीर्वाद देते एसपी विनीत जायसवाल एसटीएफ के अधिकारी सहित अन्य फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Gonda News: गोंडा जिले में शादी के 42 दिन पहले बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर शादी का सामान नगदी जेवरात सब कुछ चुरा ले गए। भाई की नींद खुली तो उसने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिससे बदमाशों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शादी भी टल गई। लेकिन यूपीएसटीएफ और गोंडा पुलिस ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए। घराती की भूमिका में रहकर गुरुवार को शादी संपन्न करा दी। खाकी के इस संवेदनशीलता की अब सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक चर्चा हो रही है।

Gonda News: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में 24 अप्रैल की देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट किया। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। इसलिए बेटी को देने के लिए लगभग समान आ चुका था। बदमाश सब कुछ उठा ले गए। भाई की नींद खुली तो उसने दौड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन बदमाश ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बन गई।

पासी गैंग के बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी विनीत जायसवाल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। घटना में शामिल से बदमाशों में गोंडा पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान हाफ एनकाउंटर कर तथा दो को दौड़ा कर पकड़ लिया। जबकि गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने घटना में शामिल कुख्यात अपराधियों में से एक लाख के इनामी सोनू पासी एवं ज्ञानचंद्र पासी को मुठभेड़ में ढेर किया गया। यह दोनों बदमाश आतंक का पर्याय बने हुए थे। इनमें सोनू पार्टी के खिलाफ 48 मुकदमे दर्ज थे।

भाई की हत्या के बाद टल गई थी शादी, सहमा रहा पूरा परिवार

जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी भाई की हत्या के बाद पूरा परिवार टूट चुका था। आर्थिक तंगी और डर के करण शादी भी टल गई थी। लेकिन एसपी विनीत जायसवाल ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुनः शादी की तैयारी शुरू कराई। शादी के करीब एक पखवाड़ा पहले एसपी की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने स्वयं बिटिया के घर पर पहुँचकर गोंडा पुलिस की तरफ से वधू को 1.51 लाख का नगद सहयोग, जेवर व घर गृहस्थी का सामान भेंट कर आशीर्वाद भी प्रदान किया ।

बेटी की शादी में गोंडा पुलिस व एसटीएफ द्वारा घराती के रूप में मौजूद रहकर बारातियों का स्वागत किया गया।
गोण्डा पुलिस, STF, ब्लॉक प्रमुख , व ग्राम प्रधान के सामूहिक सहयोग से पंडाल सजवाया, भोजन आदि की व्यवस्था करवाई गई। बारातियों का स्वागत किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

यह भी पढ़ें:Bahraich: घर में बज रही थी शहनाई, 2 दिन बाद जिस युवक को शादी का जोड़ा पहनना था मौत ने उसे कफन में लपेट दिया

पुलिस ने सिर्फ कानून व्यवस्था का निर्वहन नहीं किया बल्कि अभिभावक की भूमिका में रहकर संपन्न कराई शादी

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास न केवल अपराध पर नियंत्रण, बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी है। इस विवाह आयोजन के माध्यम से गोण्डा पुलिस ने मानवीय मूल्यों को निभाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व को और दृढ़ता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने न केवल कानून व्यवस्था का पालन कराया। बल्कि एक अभिभावक की भूमिका निभाकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।