
शादी में बेटी को आशीर्वाद देते एसपी विनीत जायसवाल एसटीएफ के अधिकारी सहित अन्य फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल
Gonda News: गोंडा जिले में शादी के 42 दिन पहले बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर शादी का सामान नगदी जेवरात सब कुछ चुरा ले गए। भाई की नींद खुली तो उसने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिससे बदमाशों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शादी भी टल गई। लेकिन यूपीएसटीएफ और गोंडा पुलिस ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए। घराती की भूमिका में रहकर गुरुवार को शादी संपन्न करा दी। खाकी के इस संवेदनशीलता की अब सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक चर्चा हो रही है।
Gonda News: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में 24 अप्रैल की देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट किया। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। इसलिए बेटी को देने के लिए लगभग समान आ चुका था। बदमाश सब कुछ उठा ले गए। भाई की नींद खुली तो उसने दौड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन बदमाश ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बन गई।
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव धन्नीपुरवा में हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी विनीत जायसवाल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। घटना में शामिल से बदमाशों में गोंडा पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान हाफ एनकाउंटर कर तथा दो को दौड़ा कर पकड़ लिया। जबकि गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने घटना में शामिल कुख्यात अपराधियों में से एक लाख के इनामी सोनू पासी एवं ज्ञानचंद्र पासी को मुठभेड़ में ढेर किया गया। यह दोनों बदमाश आतंक का पर्याय बने हुए थे। इनमें सोनू पार्टी के खिलाफ 48 मुकदमे दर्ज थे।
जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी भाई की हत्या के बाद पूरा परिवार टूट चुका था। आर्थिक तंगी और डर के करण शादी भी टल गई थी। लेकिन एसपी विनीत जायसवाल ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुनः शादी की तैयारी शुरू कराई। शादी के करीब एक पखवाड़ा पहले एसपी की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने स्वयं बिटिया के घर पर पहुँचकर गोंडा पुलिस की तरफ से वधू को 1.51 लाख का नगद सहयोग, जेवर व घर गृहस्थी का सामान भेंट कर आशीर्वाद भी प्रदान किया ।
बेटी की शादी में गोंडा पुलिस व एसटीएफ द्वारा घराती के रूप में मौजूद रहकर बारातियों का स्वागत किया गया।
गोण्डा पुलिस, STF, ब्लॉक प्रमुख , व ग्राम प्रधान के सामूहिक सहयोग से पंडाल सजवाया, भोजन आदि की व्यवस्था करवाई गई। बारातियों का स्वागत किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास न केवल अपराध पर नियंत्रण, बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी है। इस विवाह आयोजन के माध्यम से गोण्डा पुलिस ने मानवीय मूल्यों को निभाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व को और दृढ़ता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने न केवल कानून व्यवस्था का पालन कराया। बल्कि एक अभिभावक की भूमिका निभाकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।
Updated on:
06 Jun 2025 08:34 am
Published on:
06 Jun 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
