
आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा
Gonda: एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई और बेटे पर आरोप लगाते हुए ऑडियो वीडियो जारी किया था। जिससे नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने पीएम पर टिप्पणी करने सहित कई गंभीर आरोप ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगाएं हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Gonda: यूपी के गोंडा जिले के झंझरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भगहर बुलंद में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी नौशाद अहमद पर जिला पंचायत सदस्यों ने आयुक्त और डीएम को पत्र देखकर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग किया है। जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि गौरव सिंह राजेश पांडे ने आयुक्त को शिकायती पत्र देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हम लोग चाहते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो जाए। सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस ग्राम पंचायत में इनकी तैनाती रही है। इन्होंने परिवार रजिस्टर नकल मृत प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से संबंधित किसी भी कागजात की जरूरत पड़ती थी। बिना पैसा लिए यह लोगों को नहीं देते थे। इन्होंने आरोप इसलिए लगाया है कि इनके पास कोई जनप्रतिनिधि फोन करके कोई सिपारस या फिर वाजिब काम इनसे ना कहे। कोई भी ग्रामीण जब इनके कमरे पर जाता है, तो इनका व्यवहार अच्छा नहीं रहता है। जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सुधीर शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली 1956 के तहत कोई समूह ग का कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकता है। इस नियम का ग्राम पंचायत अधिकारी नौशाद अहमद ने स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है। इन्होंने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसके बाद प्रशासन को उसे स्वत: निलंबित कर दिया जाना चाहिए। प्रशासन ने निलंबित नहीं किया। तब हम लोगों ने डीएम और आयुक्त को ज्ञापन देकर इनके निलंबन और बर्खास्त करने की मांग किया है।
डीएम ने जारी किया नोटिस, सेक्रेटरी कर्मचारी आचरण नियमावली के पाए गए दोषी
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तीन दिन के भीतर जवाब न मिलने पर विभागीय कार्यवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस में कहां गया है कि जिला पंचायत सदस्यों ने ज्ञापन में कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की छबि धूमिल करने के लिए कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके मनगढ़ंत झूठे आरोप लगाए हैं। उसमें यह भी कहा गया है कि ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार और जनसुनवाई में शिथिलता बरतने की कमी छुपाने के लिए अनर्गल आरोप लगाया है। पत्र में सदस्यों ने कहा है कि आपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है। ऐसा करके आपने कर्मचारीआचरण नियमावली का उल्लंघन किया है। जिसके आप दोषी पाए गए हैं। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण ना देने पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाई की जाएगी।
Published on:
05 Oct 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
