
जिलाधिकारी नेहा शर्मा
उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत डीएम नेहा शर्मा ने टाउन एरिया क्षेत्र में दुकानों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित कर दिए हैं। जिस क्षेत्र के लिए जो दिन निर्धारित हुआ है। उसे दिन दुकान बंद रहेगी।
जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने जिले के टाउन एरिया क्षेत्र में दुकानों के बंदी का दिन निर्धारित कर दिया है। जहां पर दुकानों को बंद करने के लिए जो दिन निर्धारित किया गया है। उन सभी नगरों में नाइयों एवं प्रसाधनों की सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार होगा। इसके अतिरिक्त वह सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान जो उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोग एवं वितरण विनियम अधिनियम के तहत निर्धारित साप्ताहिक बंदी का दिन बृहस्पतिवार रखते हैं। उनके लिए यह छूट है कि वह मंगल के बजाय बृहस्पतिवार को ही अपनी साप्ताहिक बंदी रखें। प्रशासन ने बंदी के जो दिन निर्धारित किए गए हैं। उन में राष्ट्रीयकृत बैंक बीमा कंपनियां तथा टाइपराइटिंग स्कूल का साप्ताहिक बंदी दिवस रविवार ही होगा।
इन पर साप्ताहिक बंदी के प्रावधान नहीं लागू होंगे
जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के जो नियम लागू किये हैं। उनमें दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जैसे भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, सिनेमा, नाई हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून, मिठाई, दुग्ध, परिवहन सेवायें, होटल आदि की दुकानों पर साप्ताहिक बन्दी के प्राविधान लागू नही होते हैं।
कहां कब बंद रहेंगे दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान
नगर पालिका गोंडा शहर क्षेत्र में नगर की सीमा समस्त चौक क्षेत्र से जिला अस्पताल गेट से कचहरी रोड बस स्टेशन पंतनगर की दुकान तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल गेट से स्टेशन रोड रानी बाजार बलरामपुर रोड एवं समस्त बडगांव क्षेत्र की दुकान रविवार को बंद रहेगी। नगर पालिका करनैलगंज यह नगर पंचायत खरगूपुर बाजार की दुकान सोमवार को बंद रहेगी। जबकि नवाबगंज नगर क्षेत्र की दुकान मंगलवार को बंद रहेगी। टाउन एरिया मनकापुर नगर सीमा की समस्त दुकाने सोमवार को बंद रहेगी। नगर पंचायत कटरा की सीमा में पड़ने वाली दुकान मंगलवार को बंद रहेगी।
Published on:
06 Jan 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
