30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: डीएम की सख्त कार्रवाई, शिकायत के भ्रामक निस्तारण पर बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

Gonda news: गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई कर बड़ा प्रशासनिक संदेश दिया है। जन शिकायत के मामले में भ्रामक रिपोर्ट देने पर खण्ड विकास अधिकारी पड़रीकृपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिससे विकास विभाग में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gonda

डीएम नेहा शर्मा फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: गोण्डा डीएम नेहा शर्मा ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जनसमस्याओं की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विकासखंड पड़रीकृपाल के ग्राम पड़रीबल्लभ में स्थित ऐतिहासिक स्वामीनारायण मंदिर द्वारा निर्मित पक्के पोखरे की मरम्मत व सौंदर्यीकरण को लेकर प्राप्त जनशिकायतों के भ्रामक निस्तारण पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पड़रीकृपाल ओम प्रकाश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए
उन्हें सख्त चेतावनी जारी की है।

Gonda News: गोंडा जिले के विकासखंड पड़रीकृपाल के ग्राम पड़रीबल्लभ के रहने वाले रामजनम, नन्दलाल, सरजू प्रसाद व अन्य द्वारा पोखरे की जर्जर स्थिति को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत के निस्तारण में संबंधित अधिकारी द्वारा न तो शिकायत का गहन परीक्षण किया गया। इसके साथ ही आवेदकों से कोई संवाद नहीं किया गया। उनकी वास्तविक मांग को भी बिना जाने समझे इसके विपरीत निस्तारण आख्या में आवास योजना के अंतर्गत अपात्र का उल्लेख कर शिकायत के विषय से भटका दिया।

यह भी पढ़ें:Gonda: महिला आयोग की अध्यक्ष और एसपी की पत्नी ने बेटी के शादी की उठाई जिम्मेदारी, मृतक की मां बोली बहुत मदद किया उन्हें भगवान देंगे

बीडीओ को सख्त चेतावनी गुणवत्ता के साथ शिकायत का करें निस्तारण

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए न केवल प्रकरण की बिंदुवार समीक्षा की। बल्कि स्पष्ट शब्दों में संबंधित अधिकारी की कार्यशैली को घोर लापरवाह, उपेक्षापूर्ण एवं आपत्तिजनक करार दिया। उन्होंने बीडीओ पड़रीकृपाल को निर्देशित किया है कि भविष्य में किसी भी जनशिकायत का निस्तारण शासन के निर्देशों के अनुसार गुणवत्ता के साथ किया जाए। अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जनसमस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ किया जाना शासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या उपेक्षा स्वीकार्य नहीं।

Story Loader