3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस घर में घुसकर पलटी, महिलाओं बच्चों समेत 9 यात्री घायल,3 रेफर मची चीख पुकार

Gonda Accident: दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस गोंडा जिले के बाबूपुर के पास एक घर में घुसने के बाद पलट गई। घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस पलटने के बाद रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda

घर में घुसने के बाद पलटी बस

Gonda Accident: दिल्ली से गोंडा आ रही बस कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के भभुआ चौकी के गांव बाबूपुर के पास एक मकान में घुसने के बाद पलट गई। गोंडा- लखनऊ हाईवे से थोड़ी दूर पर यह हादसा होने के बाद चीख- पुकार मच गई। इस घटना में महिलाओं बच्चों समेत नौ लोग घायल हुए हैं। तीन को कंधे में सस्पेक्ट फैक्चर होने की आशंका के कारण उन्हें गोंडा रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

Gonda Accident: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के भभुआ के पास अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने के बाद पलट गई। बस पलटने के बाद रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कर्नलगंज कोतवाली के भभुआ पुलिस चौकी के गांव बाबूपुर के पास हुआ। इसमें नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि नौ लोग घायल हैं। जिसमें तीन महिलाएं पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल है। तीन लोगों को कंधे के पास फैक्चर होने की आशंका के कारण गोंडा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मामूली चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें:Gonda: डीएम की सख्त कार्रवाई, IGRS पोर्टल पर ग्राम पंचायत अधिकारी को फर्जी रिपोर्ट लगाना पड़ा महंगा

प्रभारी निरीक्षक बोले- नौ लोगों को मामूली चोटे आई

कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस पलटने की सूचना पर पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया था। नौ लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। कोई ट्रेजेडी नहीं हुई।