18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुम मेरे घर पर भूत-प्रेत भेजते हो, जब मैं कहीं झाड़ फूंक करता हूं तो भूत तुम्हें बताते इतना कहने के बाद कर दिया ये हाल

दुनिया चांद पर पहुंच गई है। फिर भी अंधविश्वास आज भी हावी है। एक व्यक्ति के ऊपर सिर्फ इतना इल्जाम था। कि वह पड़ोसी के घर पर भूत प्रेत भेजता है। मामला जानकर आपको हैरानी होगी।  

2 min read
Google source verification
20240101_170024.jpg

यूपी के बलरामपुर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दबंगों ने घर पर भूत प्रेत भेजने का बहाना बनाकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दिया। वह दबंग को सफाई देता रहा। लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी। मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात मुक्का थप्पड़ और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज जान माल की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मंगरा कोहल गांव के रहने वाले सालिकराम गुप्ता ने बताया कि विपक्षी और उसके बीच जमीन को लेकर विवाद है। इसके बाबत उसने हद बरारी करने के लिए आवेदन भी कर रखा है। विपक्षी उसके जमीन में लगातार दखल दे रहे हैं। इसी बात को लेकर विपक्षी ने भूत प्रेत का फर्जी आरोप लगाते हुए मारपीट किया है। ललिया पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए पीड़ित सालिकराम ने कहा है कि रविवार दोपहर बाद गांव के रहने वाले सहज राम पुत्र धरखन, बड़कऊ पुत्र सहजराम व कमलेश पुत्र बड़कऊ ने दोपहर बाद छेदी पुरवा मंदिर पर जाते समय रास्ते में कहने लगे कि तुम मेरे घर पर भूत प्रेत भेजते हो। जब मैं कहीं झाड़ फूंक करवाता हूं। तो भूत कबूल करते हैं। तब तब पीड़ित ने कहा कि झूठा इल्जाम क्यों लगाते हो। आरोप है कि इसी बात पर विपक्षियों ने मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर लाठी डंडा लात मुक्का थप्पड़ से मारने लगे। बीच बचाव करने बड़े भाई का लड़का धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र विश्राम आया तो विपक्षियों ने उसे भी मारपीट दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित के शिकायती पत्र पर ललिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।