25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : तेंदुआ ने हमला कर युवक को किया घायल,सियार को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

गोंडा में एक बार फिर तेंदुआ की दस्तक होने से ग्रामीण दहशत में है। खेत देखने गये युवक पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रही है।

2 min read
Google source verification
img-20230402-wa0000.jpg

युवक के घायल होने के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़

खेत देखने गए युवक पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। युवक के शोर मचाने पर तेंदुआ छोड़कर भाग गया। युवक के घायल होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव सेमरा शेखपुर में में खूंखार जंगली जानवर के हमला करने से एक युवक जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पंहुची वन विभाग और पुलिस की टीम ने काम्बिंग शुरू कर दी। यहां के निवासी राहुल अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह गेहूं का खेत घूमने गया था। वहीं पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। गांव वालों के दौड़ने और शोर मचाने पर जानवर भाग गया।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने शुरू किया कांबिंग

घायल युवक ने बताया जंगली जानवर तेंदुआ था। तेंदुए की जानकारी होने पर गाँव के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक वन विभाग की टीम के साथ पंहुचे और गांव वालों के सहयोग से काम्बिंग शुरू की। कई घंटे काम्बिंग के बाद भी तेंदुआ कहीं नहीं मिला। लेकिन गेंहू के खेत में एक सियार मरा मिला। जिसके शव को देखकर लग रहा है कि किसी खूंखार जानवर ने उसका शिकार किया है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार काम्बिंग कर रही है।

वन क्षेत्राधिकारी बोले- एक जगह मिले पैर के निशान

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक जगह पर अस्पष्ट पैर के निशान मिले हैं। एक सियार का क्षतविक्षत शव भी मिला है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर जानवर तेंदुआ ही है। उन्होंने लकड़बग्घा या फिशिंग कैट भी हो सकता है। फिलहाल लगातार काम्बिंग जारी है। गांव वालों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। काम्बिंग में वन दरोगा अरूण तिवारी, वन रक्षक आर एस सोनकर सहित वन विभाग और पुलिस के कई कर्मी शामिल हैं।