
Gonda mandi: गोंडा मंडी में बुधवार को 3357 कट्टे कृषि जिंस की आवाक हुई। जिसमें गेहूं दड़ा 25 धान कमान के भाव मैं मामूली मंदी आई। वही छोटा चना के दाम में 45 प्रति कुंतल बढ़ोतरी हुई है।
Gonda mandi : इसमें चना छोटा थोक भाव 6525 रुपए प्रति कुंतल फुटकर 75 प्रति किलोग्राम, मसूर (दाल) 8050 प्रति कुंतल 90 प्रति किलो, उरद (काली ) 8850 रुपए प्रति कुंतल 100 रुपए प्रति किलो,उरद दाल काली (छिलकेदार) 10300 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो, मूंग दाल हरी 10300 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो चने की दाल 7000 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो मटर सफेद 5525 प्रति कुंतल 65 प्रति किलो
मटर की दाल 5850 प्रति कुंतल 68 प्रति किलो
अरहर दाल 13300 प्रति कुंतल 145 प्रति किलो मसूर (छोटा दाना) 7060 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो
____________________________________________________________
____________________________________________________________
प्याज (लाल) 1750 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो टमाटर पक्का 2200 प्रति कुंतल 35 प्रति किलो आलू (सफेद) 1000 प्रति कुंतल 15 प्रति किलो लहसुन 280 प्रति किलो अदरक 6800 प्रति कुंतल 110 प्रति किलो,हरी (मिर्च) 3000 कुंतल 50 प्रति किलो बंदगोभी 1200 कुंतल 22 प्रति किलो फूल गोभी 1150 प्रति कुंतल 20 प्रति किलो
गाजर 1700 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो 10 मूली 1200 प्रति कुंतल 22 प्रति किलो बैगन 2700 प्रति कुंतल 45 किलो
लौकी 2200 प्रति कुंतल 40 प्रति किलो हरी मटर 2850 प्रति कुंतल 40 प्रति किलो खीरा 2500 प्रति कुंतल 45 प्रति किलो कददू 1760 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो
पालक 1400 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो सब्जियों के भाव रहे।
धान कॉमन 2125 प्रति कुंतल
चावल कॉमन 2875 प्रति कुंतल 35 प्रति कुंतल
मक्का पीली 2330 कुंतल 28 प्रति किलो
गेहूँ (दड़ा) 2600 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो, हालांकि थोक और फुटकर भाव में काफी अंतर रहते हैं।
____________________________________________________________
____________________________________________________________
गोंडा में सोने और चांदी के भाव में मामूली उतार चढ़ाव जारी है। सोने की दर, 24 कराट के लिए 62710/ 10 ग्राम और 22 कराट के लिए 57500/10 ग्राम है। जबकि चांदी 75500 प्रति किलो है।
Updated on:
21 Feb 2024 06:31 pm
Published on:
21 Feb 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
