
भैंस को ज्ञापन देते छात्र पंचायत के संयोजक और अन्य छात्र
यूपी के गोंडा जिले में प्रदेश सरकार ने मंडल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग को लेकर छात्र युवा समाजसेवी संगठन के साथ-साथ अब राजनीतिक पार्टियों भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गई। यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर छात्र पंचायत के बैनर तले छात्र लगातार ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, चिट्ठी लिखकर मांग करते रहे है। लेकिन छात्रों ने आज पंचायत के बाद भैंस को ज्ञापन सौपा और उसे पढ़ कर सुनाया।
यूपी के गोंडा जिले में देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए डोमकलपी में जमीन चिन्हित की गई थी। पैमाइश होने के बाद शासन ने मंडल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा किया। उसके बाद अब विश्वविद्यालय दूसरे जनपद में बनने की कवायत शुरु होने के बाद गोंडा में उबाल आ गया है। शिक्षक अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक सामाजिक संगठन लगातार आंदोलन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से भेज रहे हैं। इसी क्रम में गोंडा जिले के इटियाथोक में छात्रों ने पंचायत के माध्यम से आज भैंस को ज्ञापन सौपा। पढ़कर सुनाया। छात्रों का कहना था कि हो सकता है,कि भैंस के माध्यम से हमारी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंच जाए।
शिवम पांडे बोले- यूनिवर्सिटी लेकर रहेंगे
छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया हम लोग लगातार मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों के माध्यम से शासन प्रशासन को ज्ञापन दे रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि हम लोगों की आवाज शासन प्रशासन के कान में नहीं पहुंचती है। उन्होंने भैंस वाले कहावत को भी पढ़कर सुनाया। कहां जब शासन प्रशासन हम लोगों की नहीं सुन रहा है। तो हमने सोचा कि क्यों ना भैंस को ज्ञापन दे दिया जाए। हो सकता है, कि हमारी आवाज भैंस के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि हमने भैंस को ज्ञापन देने के बाद पढ़ कर सुनाया भी है। कहा कि आंदोलन कितने भी दिन चलना पड़े हम झुकने और डरने वाले लोग नहीं है। मंडल मुख्यालय पर यूनिवर्सिटी लेकर रहेंगे।
Published on:
27 Sept 2023 07:08 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
