24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : पुलिस को चकमा देकर 3 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा, जानिए पूरा मामला

Gonda News, इनामी आरोपी ने तीन साल पहले परास पट्टी मझवार में हत्या करके शव को घाघरा नदी में फेंक दिया था। मृतक के भाई की तहरीर पर उमरी बेगमगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। तब से आरोपी पुलिस को चकमा देकर 3 साल से फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

2 min read
Google source verification
Jj

Bhj

हत्या के एक मामले में 3 वर्षों से फरार चल रहे हत्यारोपी को एसटीएफ और उमरी बेगमगंज पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

गोण्डा जिले के उमरी बेगमगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते तीन वर्षों से फरार चल रहे हत्या आरोपी राम किशोर तिवारी को पुलिस और एसटीएफ ने खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बीते 30 अगस्त 2020 को उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी मझवार गांव निवासी रणधीर सिंह उर्फ रानू पुत्र उमेश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनके भाई की हत्या करके घाघरा नदी में फेंक दिया गया है। जिस पर उमरी बेगमगंज पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपी 3 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा था। जिस पर देवीपाटन मंडल की पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। लेकिन मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। शुक्रवार को यूपी एसटीएफ और उमरी बेगमगंज पुलिस संयुक्त रूप से सक्रिय थी। एसटीएफ और पुलिस टीम ने आरोपी को उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के दानपुर चौराहा के पास स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर से के पास से ईनामी हत्यारोपी राम किशोर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या हुआ बरामद बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद मोबाइल, आधार कार्ड, एसबीआई ग्रीन रेमी कार्ड, एटीएम कार्ड, 2570 रूपये नगद बरामद किया है।

एसपी बोले- ईनामी हत्यारोपी हुआ गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के परास पट्टी मझवार से यूपी एसटीएफ और उमरी बेगमगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम था। इस पर उमरी बेगमगंज थाने में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। इसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।