
नगर कोतवाली गोंडा
Gonda news : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ला में सोमवार की दोपहर में दो युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। उसी मोहल्ले के रहने वाले जीशान किसी काम से जा रहे थे। उन्होंने दो लोगों को मारपीट करते देखा तो बीच बचाव करने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद मोहल्ला के कुछ दबंगों ने बचाने गए जीशान की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में जीशान ने कहा है कि वह घर से सामान लाने के लिए जा रहा था। रास्ते में दो बच्चे लड़ रहे थे। हम दोनों बच्चों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने लगे। तभी मोहल्ला के सज्जाद पुत्र गुलाम, अब्बास भाई, मोहम्मद इकबाल, फिरोज पुत्र सोनू, मोनू, यह लोग लाठी डंडा और लोहे की रॉड लेकर मारने पीटने लगे। मोहल्ला के लोग इकट्ठा हो गए। घर के चारों तरफ घेर लिया। मेरी माता को भी मारा पीटा। इस मामले में लड़ाई झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाल ने बताया कि लड़ाई झगड़े के मामले में पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Updated on:
29 Oct 2024 03:34 pm
Published on:
28 Oct 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
