11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: मेडिकल कॉलेज में आयुक्त के निरीक्षण के बाद लापरवाह कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर को छोड़कर कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। सभी को नोटिस जारी की गई है। जिससे हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

गोंडा मेडिकल कॉलेज

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सिंह ने पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी विभाग का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान एक डॉक्टर को छोड़कर कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया था। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने गैर हाजिर मिले सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Gonda News: गोंडा जिले के स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष में लापरवाही सामने आने पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. अरिहंत मिश्रा और फार्मासिस्ट उमाकांत त्रिपाठी अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए थे।

मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान कई दिनों से मरीज के बेड की चादर नहीं बदली गई

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पता चला कि मरीज के बेड की चादर कई दिनों से नहीं बदली गई है। अस्पताल में समुचित सफाई भी नहीं पाई गई। इस लापरवाही के कारण मरीजों को इमरजेंसी कक्ष में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। आयुक्त ने इसे अत्यंत खेदजनक और अनुशासनहीनता करार देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने रोका वेतन नोटिस जारी करने के निर्देशआयुक्त के निर्देश के बाद प्रधानाचार्य ने सम्बंधित कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उनके वेतन मानदेय रोकने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें तुरंत अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक पाए जाने पर ही वेतन/मानदेय भुगतान पर विचार किया जाएगा। कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण करें और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें:Sultanpur News: बेटी के मौत की खबर सुनते ही पिता को हुआ हार्ट अटैक, एक साथ निकली बाप- बेटी की अर्थी, सन्न हो गया पूरा गांव

लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम संदेश है। प्रधानाचार्य ने सभी संबंधित कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया है। स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।