16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: गोंडा में पकड़ा गया बांग्लादेश का चोर, घुसपैठ करके भारत पहुंचा, हावड़ा में बनवाया फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड

Gonda News: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर कोतवाली पुलिस ने एक बांग्लादेशी चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ की पूरी कहानी बताई।

2 min read
Google source verification
Gonda News

गिरफ्तार बांग्लादेशी कर के साथ पुलिस टीम

Gonda News: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने एक बांग्लादेशी चोर रविवार को गिरफ्तार किया है। बीते 6 नवंबर को फर्जी तरीके से घुसपैठ करके उसने भारत में प्रवेश किया। हावड़ा पहुंचने पर उसने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद कानपुर पहुंच गया। वहां पर काम की तलाश किया। जब काम नहीं मिला तो वह गोंडा पहुंच गया। यहां पर उसने नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को पूछताछ में उसने फर्जी घुसपैठ की पूरी कहानी बताई।

Gonda News: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार को एक बांग्लादेशी शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय नें बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के एक मकान का ताला तोड़कर बांग्लादेश के नवाबगंज इलाके के रहने वाले डालिम नामक चोर ने आभूषण उड़ा लिया। इसके बाद आभूषण को नेपाल राष्ट्र ले जाकर बिक्री कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुप्रसाद तिवारी की रिपोर्ट पर पुलिस टीम नें चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी बांग्लादेशी चोर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी डालिम पुत्र तजम्मुल गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज (बांग्लादेश) का रहने वाला है। वह बांग्लादेश से गत 6 नवम्बर को अवैध तरीके से घुसपैठ करके भारत में आकर 5 दिनों तक हावड़ा में रुका। वहीं पर इसने फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद ट्रेन पड़कर कानपुर पहुंच गया। वहां इसने काम की तलाश किया। लेकिन इसे काम नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:Shravasti Crime: खून से लथपथ नाले के किनारे मिला महिला का शव, चेहरे और गले पर चोट के निशान,हाथों पर परिवारवालों का नाम

कानपुर से पहुंच गोंडा लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ

कानपुर से यह शातिर चोर 25 नवंबर को गोंडा में पहुंच गया। इस दौरान प्रेरणा पार्क के पास एक मकान देखा जो ताला बंद था। 25/26 की रात्रि ताला तोड़कर मकान से जेवरात चोरी करके नेपाल में ले जाकर बेच दिया। वहां से पैसे लेकर वापस गोण्डा आ गया। एएसपी नें बताया कि आरोपी पुनः चोरी करने के फिराक में था। इस दौरान गश्त कर रही नगर पुलिस नें सन्देहात्मक स्थिति में उसे रोककर पूछताछ की। मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने सारे राज खोल दिए। पुलिस ने उसके पास से नगदी ही बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।