Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: जन अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा हम गंगा पुत्र, पीएम मोदी से की ये मांग

Gonda News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जन अधिकार यात्रा लेकर गोंडा पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कई बड़े बयान दिया। उन्होंने कहा हम गंगा पुत्र हैं। पीएम मोदी से यह मांग करते हैं।

2 min read
Google source verification
Gonda News

जन अधिकार रैली निकलते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

Gonda News: गोंडा जिले में जन अधिकार यात्रा लेकर गोंडा के करनैलगंज पहुंचे निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रयागराज जिले में श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले मे बनी मस्जिद का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा वहां पर निषाद राज का भव्य मंदिर और उनकी प्रतिमा लगाई जाए।

Gonda News: गोंडा जिले के करनैलगंज के बस स्टॉप चौराहे पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रयागराज निषादराज की भूमि है। हम गंगा पुत्र हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हैं कि निषाद राज के टीले पर भगवान श्री राम के साथ निषाद राज की भव्य प्रतिमा का स्थापना किया जाये। प्रयागराज महाकुंभ मेले में कल हुई आगजनी की घटना पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने कुंभ मेले में जो व्यवस्था की थी। हमने उससे सौ गुना ज्यादा व्यवस्था की है। चूक होती है। कोई हताहत नहीं हुआ है। व्यवस्थाओं को लेकर मैं मोदी और योगी जी को धन्यवाद देता हूँ।

मिल्कीपुर में 50 हजार निषाद समाज का वोट एनडीए के प्रत्याशी को विजय दिलाएगा

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बोलते हुए कहा मिल्कीपुर में 50 हजार निषाद समाज का वोट है। हमारा समाज कांग्रेस सपा बसपा के विभीषणो को जवाब देते हुए मिल्कीपुर से एनडीए के प्रत्याशी को विजय दिलाएगा।

यह भी पढ़ें:Ayodhya News: अयोध्या राम दरबार सहित सात अन्य मंदिरों की मूर्तियां जयपुर में तैयार कर रहे कारीगर, इस डेट तक हो जाएगी तैयार

मंत्री की रैली में उड़ी यातायात के नियमों की धज्जियां

एक तरफ जंहा प्रशासन लोगों को यातायात नियमों का पाठ रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सैकड़ो साथियों के साथ बिना हेलमेट लगाए ही गोंडा में यात्रा निकाली। मंत्री संजय निषाद स्वयं बुलेट चलते हुए बिना हेलमेट लगाए यात्रा की अगवाई कर रहे थे। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।