गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दिया। लाइन पर लाल झंडा लगा दिया गया। बताया जाता है कि चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह से ट्रेन को रोक दिया। सूचना पर पहुंच रेल प्रशासन के अधिकारी और रेलवे पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक से कार को हटवाया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ गोंडा- लखनऊ हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। यह घटना होने के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। गेटमैन राज किशोर ने बताया कि कार चालक का नाम अजय सिंह है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कार चालक के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर वह नोएडा से गोंडा आ रहा था। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संचालक को बहाल करा दिया। रेलवे पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि रेल प्रशासन देर सबेर कार चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगा।