Gonda news :
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के सकरौरा गांव के रहने वाले जुबेर अहमद ने एसपी गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में निंदूरा गांव के रहने वाले मुलायम यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकीद खान और इफ्तखार अंसारी ने बाराबंकी में सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर उनकी मुलाकात अमीक जामेई से कराई। इसके बाद जमीन दिलाने की बातचीत चली। उन्हें बाराबंकी में जमीन भी दिखाई। उसके बाद उन्होंने 3.30 लाख रुपए उन्हें वहीं पर दे दिया। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने दामाद के खाते से ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से एक लाख ट्रांसफर किया। उसके बाद अमीक जामेई ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज कर 5 लाख रुपये पूरा करने को कहा इसके बाद पीड़ित ने अपने घर पर बुलाकर उन्हें 10 लाख रुपए दिया। जिसका वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में अमीक जामेई पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि मुकीद खान और इफ्तेखार अंसारी पैसे गिनते दिखाई देते हैं। एक महीना बीत जाने के बाद जुबेर ने उन्हें पांच-पांच लाख रुपए के दो चेक दिया। शेष बचे हुए रुपए लेकर जब वह उनके घर पहुंचा तो अगले दिन जमीन बैनामा होने की बात कही गई। बाराबंकी पहुंचकर जब उसने देखा कि जिस जमीन का सौदा किया गया है। उसे दूसरे लोग बेच रहे हैं। इस पर उसने पैसा वापस करने की मांग की। तो सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने धक्का देकर अपने घर से भगा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कर्नलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।