6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gonda News: किसानों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार चला रही 26 योजनाएं, ऐसे उठाएं लाभ, देखें लिस्ट

Gonda News: केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के लिए 26 योजनाएं संचालित कर रही है। अधिकांश योजनाओं की जानकारी किसानों को न होने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। आइये जानते हैं 26 कौन-कौन सी योजनाएं किसानों के लिए संचालित की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

कार्यालय संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा

Gonda News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। लगभग योजनाएं कृषि विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। लेकिन तमाम ऐसी योजनाएं हैं। जो प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है। संयुक्त कृषि निदेशक ने देवीपाटन मंडल ने किसानों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभाग से संपर्क करने की अपील की है।

Gonda News: संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि देवीपाटन मण्डल में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही किसानों को लेकर काफी चिंतित है। किसानों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान बंधु इन सभी योजना की जानकारी अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता के आधार पर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान समय में कृषि विभाग द्वारा मंडल में 26 प्रकार की योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। सभी किसान बंधु इन योजनाओं की पूरी जानकारी जिलों में स्थापित कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसान बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि सभी किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें:Gonda: डीएम की नई पहल, शिकायतों के निस्तारण पर जनता करेगी सार्वजनिक समीक्षा, लापरवाही पर कड़े एक्शन की तैयारी

ये है योजनाओं के नाम, किसान कृषि विभाग से संपर्क कर उठाएं लाभ

1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 2. प्रधानमंत्री कृषि सुरक्षा उत्थान महाभियान पी०एम० कुसुम योजना,3.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, 4. किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था, 5. प्रमाणित बीज़ों के वितरण पर अनुदान की योजना, 6. संकर बीजो के उपयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम, 7. जिप्सम वितरण योजना, 8. फार्मर रजिस्ट्री,

  1. ई-खसरा (डिजिटल क्राप सर्वे), 10. प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालंम्बन योजना (एग्रीजंक्शन), 11. उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम, 12. कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ), 13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,14. नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स), 15. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा), 16. त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम, 17. सब मिशन आन सीड्स एण्ड प्लान्टिंग मैटीरियल (बीज ग्राम योजना), 18. सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, 19. प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजीड्यू योजना, 20. वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब की योजना, 21. पं० दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, 22. परम्परागत विकास योजना कृषि,23. रेनफेड डेवलपमेन्ट कार्यक्रम एरिया, 24. मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम,25. विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनो द्वारा कीट / रोग नियंत्रण योजना, 26. बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम

बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग