
कार्यालय संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा
Gonda News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। लगभग योजनाएं कृषि विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। लेकिन तमाम ऐसी योजनाएं हैं। जो प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है। संयुक्त कृषि निदेशक ने देवीपाटन मंडल ने किसानों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभाग से संपर्क करने की अपील की है।
Gonda News: संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि देवीपाटन मण्डल में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही किसानों को लेकर काफी चिंतित है। किसानों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान बंधु इन सभी योजना की जानकारी अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता के आधार पर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान समय में कृषि विभाग द्वारा मंडल में 26 प्रकार की योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। सभी किसान बंधु इन योजनाओं की पूरी जानकारी जिलों में स्थापित कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसान बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि सभी किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ाएं।
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 2. प्रधानमंत्री कृषि सुरक्षा उत्थान महाभियान पी०एम० कुसुम योजना,3.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, 4. किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था, 5. प्रमाणित बीज़ों के वितरण पर अनुदान की योजना, 6. संकर बीजो के उपयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम, 7. जिप्सम वितरण योजना, 8. फार्मर रजिस्ट्री,
Updated on:
07 Apr 2025 08:01 pm
Published on:
07 Apr 2025 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
