26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा

Gonda News वीडियो : शपथ ग्रहण के बाद शहर की सरकार ने संभाली कमान, जानिए विकास को लेकर विधायक का दावा

Gonda News, नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम था। शहर और कस्बे की सरकार आज अस्तित्व में आ गई। शपथ ग्रहण के लिए जिलाधिकारी ने अलग-अलग निकायों में शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकारियों को नामित किया था।

Google source verification

जिले भर में निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी निकायों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जिन निकायों में बीजेपी के उम्मीदवार जीते वहां पर बीजेपी के विधायक सांसद और भाजपा के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

गोंडा जिले के नगर पंचायत परसपुर में अध्यक्ष और सभासद को शपथ दिलाने के लिए डीएम ने अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता को नामित किया था। उन्होंने अध्यक्ष और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत परसपुर में बीजेपी उम्मीदवार वासुदेव सिंह ने दूसरी बार चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराई है। शपथ ग्रहण समारोह में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह ने प्रतिभाग किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद और विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद बीजेपी विधायक अजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कि आज बहुत ही शानदार तरीके से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता सहित पूरे विकासखंड के लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि परसपुर का विकास नए आयाम लिखेगा। जो काम अधूरे रह गए हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। इस बार नगर पंचायत परसपुर प्रदेश में स्थान बनाएगा।