Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: आयुक्त की सख्त चेतावनी, परमिट के शर्तों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Gonda News: आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संभागीय परिवहन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। बिना परमिट के चल रहे टेंपो और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करें।

2 min read
Google source verification
Gonda News

अधिकारियों के साथ बैठक करते आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संभागीय परिवहन अधिकारियों से कहा है कि मंडल के जिन मार्गों पर बसों व अन्य वाहनो को परमिट जारी किया है। यदि वह परमिट के शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Gonda News: मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में गुरूवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मंडल के जिन मार्गों पर बसों व अन्य वाहनो को परमिट जारी किया गया हैं। यदि वह परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। निश्चित संख्या से अधिक सवारी बैठाते हैं। तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

बसों के प्रपत्रों को पूर्ण करने में कोई लापरवाही स्वीकार्य नही

मण्डलायुक्त ने सवारी गाड़ी परमिटों को समय से नवीनीकरण न कराने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बसों के प्रपत्रों को पूर्ण करने में कोई लापरवाही स्वीकार्य नही की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी बसें अपने सभी प्रपत्रों को पूर्ण रखे। जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाकर जनसुविधाओं को बढ़ाया जा सके। प्राधिकरण द्वारा परमिट देने का मुख्य उद्देश्य जनसुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना है। अतः उक्त उद्देश्य की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राधिकरण की बैठक में मण्डलायुक्त ने ओवरलोड भार वाहनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए निर्णय लिया गया कि यदि किसी भार वाहन का ओवरलोड के अपराध में 03 बार चालान किया जाता तो उस स्थिति में शमन शुल्क न जमा कराकर उसके परमिट के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। शहर से अवैध ई-रिक्शा हटाए जाएं। केवल परमिट वाले ई-रिक्शा को ही शहर में चलने दिया जाए। अवैध ई-रिक्शा बेचने और बनाने वालों पर कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें:weather news: अब गांव में मिलेगी मौसम संबंधी आंधी- तूफान और वर्षा की जानकारी, ग्राम पंचायतें होगी अपडेट

परमिट प्रतिस्थापन के लिए मिले 7 आवेदन

संभागीय प्राधिकरण की बैठक में मंडलायुक्त के समक्ष परमिट पर दूसरी ऊंचे मॉडल के वाहन से प्रतिस्थापन हेतु सात आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें बलरामपुर तुलसीपुर इटवा वाया तुलसीपुर बढ़नी सम्बद्ध मार्ग, दर्जी कुआं गौरा चौकी सम्बद्ध मार्ग, बहराइच भिनगा सिरसिया सम्बद्ध मार्ग, बहराइच जमुनहा बाजार वाया मल्हीपुर सम्बद्ध मार्ग, बलरामपुर कोयलावास वाया तुलसीपुर सम्बद्ध मार्ग, बहराइच खैरीघाट वाया रज्जी चौराहा सम्बद्ध मार्ग एवं बलरामपुर हर्रैया वाया कौवापुर सम्बद्ध मार्ग पर जारी परमिट के प्रतिस्थापन हेतु आवेदको ने अपने अपने आवेदन दिये जिस पर आयुक्त ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।