23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : डायल 112 के 91 चालक आरक्षी और होमगार्ड का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

यूपी डायल 112 मुख्यालय आदेश के अनुपालन में एसपी ने 91 डायल 112 पर तैनात होमगार्ड आरक्षी और चालक का तबादला किया गया है। इसमें कुछ गैर जनपद भी भेजे गए हैं। विभाग के नियमों के मुताबिक इन लोगों का समय यहां पूरा हो गया था।    

less than 1 minute read
Google source verification
20230519_074653.jpg

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने डायल 112 के 91 कर्मचारियों का तबादला किया है। इसमें कुछ कर्मचारी डायल 112 परियोजना के तहत गैर जनपद भेजें गए हैं। डायल 112 मुख्यालय के निर्देश के क्रम में स्थानांतरण किया गया है।

यूपी डायल 112 लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर डायल 112 परियोजना में तैनात आरक्षी चालक और होमगार्ड के जवान का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। इसमें अधिकांश लोगों के कार्यक्षेत्र बदले गए। जिस थाने पर तैनाती थी। वहां से हटाकर दूसरे थाना क्षेत्र में भेजा गया है। वही कुछ लोगों को गैर जनपद भी भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में डायल 112 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें चालक आरक्षी और होमगार्ड के जवान शामिल हैं।

IMAGE CREDIT: Patrika original

एक निरीक्षक सहित चार उपनिरीक्षक इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक निरीक्षक सहित 4 उप निरीक्षकों को इधर से उधर ट्रांसफर किया है। इनमें कोतवाली देहात से इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को कर्नलगंज का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी हथियागढ़ से चौकी प्रभारी सिविल लाइंस अमित यादव पुलिस लाइन से थाना खोडारे उमाशंकर सिंह को पुलिस लाइन से परसपुर मुरारी सिंह को पुलिस लाइन से उमरी बेगमगंज भेजा गया है।