
डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गरजा बुलडोजर
Gonda News: गोंडा शहर के इमामबाड़ा मोहल्ले में ऐतिहासिक बड़ी संगत मंदिर पर आसपास के दबंगों ने कब्जा कर लिया था। यहां तक की टीन शेड लगाकर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। मंदिर परिसर में कबाड़ रखा जाता था। बुधवार को प्रशासन के डीएम भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। मंदिर परिसर और रास्ते से अतिक्रमण हटाकर पूरी तरह से कब्जा मुक्त कर दिया गया। डीएम ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी। यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Gonda News: गोंडा जिले के इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित ऐतिहासिक और पवित्र बड़ी संगत मंदिर को डीए नेहा शर्मा ने बुधवार को सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण मुक्त करा दिया। यह मंदिर 200 वर्षों से अधिक पुराना है। हनुमान जी को समर्पित है। मंदिर गोण्डा शहर के इमामबाड़ा इलाके में स्थित है। इसके परिसर और मुख्य द्वार के आसपास कुछ दबंगों ने अवैध रूप से टिन शेड लगाकर अपने वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा, यहां कबाड़ और कचरा जमा होने के कारण मंदिर परिसर का वातावरण अत्यधिक खराब हो गया था। अवैध कब्जे और टिन शेड न केवल मंदिर के पवित्र परिसर को नुकसान पहुंचा रहे थे।बल्कि आने-जाने के मार्ग को भी बाधित कर रहे थे। मंदिर के पुजारी और भक्तों ने इस अतिक्रमण और गंदगी की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए, डीएम नेहा शर्मा ने इस पूरे मामले पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की।
बुधवार को जिला प्रशासन, नगर पालिका की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू की गई। डीएम ने स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर प्रशासनिक टीम का नेतृत्व किया। जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया। कब्जा हटवाया। इसके बाद मंदिर परिसर की सफाई कराई गई। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली।
निरीक्षण के दौरान, डीएम नेहा शर्मा ने मंदिर परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मंदिर की जमीन पर दोबारा कोई अतिक्रमण न हो। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में अवैध कब्जा करने का प्रयास करेगा। तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर और उसके आसपास नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने मंदिर की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए विशेष उपाय अपनाने के निर्देश भी दिए।इस अभियान में डीएम नेहा शर्मा के साथ नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र और नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से अतिक्रमण हटाने का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
Updated on:
18 Dec 2024 07:02 pm
Published on:
18 Dec 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
