8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gonda News: 80 लोगों की आबादी वाले गांव में आजादी के 77 साल बाद पहुंची बिजली

Gonda News: एक ऐसा गांव जिसकी आबादी 80 है। इस गांव को वन टांगिया गांव के नाम से जाना जाता है। आजादी के 77 साल बाद इस गांव में बिजली की रोशनी पहुंची। तो गांव के कुछ बुजुर्गों ने कहा कि हम यह नहीं जानते थे। कि हमारे गांव में भी कभी बिजली जलेगी।

2 min read
Google source verification
Gonda News

वन टांगिया गांव

Gonda News: योगी सरकार ने एक बार फिर साबित किया है। कि उसकी प्राथमिकता गांव, गरीब और वंचित हैं। जिले के छपिया ब्लॉक स्थित मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचने का सपना अब साकार हुआ है। सरकार की नीतियों और निर्णयों के चलते इस सुदूर वनवासी गांव में भी अब विकास की रोशनी पहुंच चुकी है। वर्षों तक अंधेरे में रहने वाले करीब 80 लोगों की आबादी के इस गांव में अब रोशनी की नई किरण दिखाई देने लगी है।

Gonda News: आजादी के बाद से अंधेरे में डूबे इस गांव में बदलाव की शुरुआत 2018 में हुई। योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों के विकास के लिए विशेष पहल की। पहले चरण में सोलर लाइट्स लगाई गईं। जिससे ग्रामीणों को रात के अंधेरे से कुछ राहत मिली। अब विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

शिविर में होंगे बिजली कनेक्शन वितरित

शनिवार को गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें औपचारिक रूप से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे न केवल घरों में रोशनी आएगी। बल्कि गांव विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेगा।

सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती


सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ अब ग्रामीणों को मिलने लगा है। गांव के बुजुर्ग संतराम कहते हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव तक बिजली पहुंचेगी। अब जिंदगी में रोशनी आई है। संजय, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है। उन्होंने कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से हो पाएगी।

यह भी पढ़ें:Gonda: डीएम की नई पहल, शिकायतों के निस्तारण पर जनता करेगी सार्वजनिक समीक्षा, लापरवाही पर कड़े एक्शन की तैयारी

योगी सरकार के विज़न से बदला भविष्य

बिजली आने से ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की सुविधाएं मिलेंगी। बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई, और घरेलू काम अब आसानी से हो सकेंगे। वनटांगिया गांवों के विकास को लेकर योगी सरकार का यह प्रयास एक मॉडल बनता जा रहा है।