24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: गोंडा में 7.20 करोड़ की लागत से बनेगा जीआईसी, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत गोंडा जिले को एक राजकीय इंटर कॉलेज की सौगात मिली है। 7.20 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह कॉलेज बनेगा। इसके लिए 3.60 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय

Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2018-19 में गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र में एक राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी। जिसके तहत 7.20 करोड़ की लागत से यह जीआईसी कॉलेज बनने जा रहा है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को सौंपी गई है। पहली किस्त के रूप में 3.20 करोड रुपये जारी कर दिए गए हैं।

Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नलगंज में एक राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण की वर्ष 2018-19 में घोषणा की थी। इसके लिए तत्कालीन विधायक अजय कुमार उर्फ लाला भैया ने 5 बीघा भूमि विद्यालय निर्माण के लिए दान में दी थी। इसके बाद से इस परियोजना को लेकर प्रयास जारी थे। आखिरकार 31 मार्च को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बजट जारी कर निर्माण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया था।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज

कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की सुविधा होगी। क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज न होने के चलते लंबे समय से यहां के लोग कॉलेज की यह मांग कर रहे थे। कॉलेज परिसर में खेल का मैदान, आधुनिक प्रयोगशालाएं और कंप्यूटर लैब की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Gonda News: गोंडा की 43 ग्राम पंचायत से लिया जाएगा स्वच्छता शुल्क

डीआईओएस बोले- शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि कुल 7.20 करोड़
रुपये की लागत से बनने वाले इस विद्यालय की पहली किस्त जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद

आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता उमाशंकर चौरसिया ने बताया कि बजट जारी होने के बाद तकनीकी स्वीकृति हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। मई महीने में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। जो लगभग एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।