28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: लखनऊ से चुराई गई बाइक गोंडा पुलिस ने किया बरामद, पहचान छुपाने के लिए किया ये काम

Gonda News: लखनऊ से चुराई गई बाइक को गोंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया है। शातिर वाहन चोर बाइक की नंबर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नंबर घिसकर बाइक का उपयोग कर रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda

बाइक के साथ पकड़ा गया वाहन चोर फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Gonda News: गोंडा जिले की मनकापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक शंका होने पर रोका। गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कोई समुचित जवाब नहीं दे सका। ई चालान ऐप से पता चला कि गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। तो सारे राज खुल गए।

Gonda News: गोंडा जिले की मनकापुर कोतवाली पुलिस रविवार को समय माता के पास वन निगम मार्ग पर वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को फर्जी नंबर प्लेट लगी। मोटरसाइकिल के साथ रोका। उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कोतवाली क्षेत्र के कोल्हारगांव पचपुती जगतापुर का रहने वाला है। उसने अपना नाम अमर सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र दुर्गा सिंह बताया पुलिस ने बाइक के कागज की मांग किया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

यह भी पढ़ें: Shravasti: बारात लेकर गए चालक की बस के छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ई चालान एप से खुली नंबर प्लेट के फर्जी होने की पोल

पुलिस ने जब उसके नंबर प्लेट की ई चालान एप से जांच किया तो बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। वाहन पर खुदा हुआ इंजन नंबर है। रजिस्ट्रेशन नंबर से मेल खाता है। इस संबंध में सुल्तानपुर के रहने वाले वाहन स्वामी शिवम सिंह से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल 6 मई 2022 को लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र से चोरी हो गई थी। जिसके संबंध में उन्होंने केस दर्ज कराया था। मनकापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।