26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : फाइल नहीं मिली तो ऑफिस में घुसकर एसडीएम को धमकाया, एसडीएम ने बुलाई फोर्स जानिए फिर क्या हुआ

फाइल न मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में घुसकर धमकाया। शोरगुल सुनकर एसडीएम ऑफिस में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। उसके बाद धमकाने वाला व्यक्ति चला गया। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को फोन कर उन्हें बुलाया और तहरीर देने के लिए लिखा पढ़ी शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda News

Gonda News : फाइल नहीं मिली तो ऑफिस में घुसकर एसडीएम को धमकाया, एसडीएम ने बुलाई फोर्स जानिए फिर क्या हुआ

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील में एक अधिवक्ता ने फाइल ना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। आरोप है कि उसने एसडीएम और तहसीलदार को धमकाया इसके बाद एसडीएम ने थाने पर फोन कर दिया। वहां से प्रभारी निरीक्षक तरबगंज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

तरबगंज तहसील में आम दिनों की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच एक अधिवक्ता ने किसी से संबंधित फाइल मांग किया। फाइल ना मिलने पर वह तहसीलदार और एसडीएम के कार्यालय में जाकर एसडीएम से गरमा गरम बहस होने लगी। आरोप है कि उसने एसडीएम धमकाया। एसडीएम के कार्यालय में बवाल होता देख, तहसील के सभी कर्मचारी आ गए। तहसील पहुंचे फरियादी ने भीड़ लगा लिया। अधिवक्ता के व्यवहार से नाराज एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को फोन कर बुलाया और तहरीर देने के लिए लिखा पढ़ी करने लगे। इसकी जानकारी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी पांडे को लगी। एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

अधिवक्ता ने मांगी माफी

तरबगंज तहसील के अधिवक्ता संतोष पांडे की तहसील से संबंधित कोई फाइल नहीं मिल रही थी। जिसको लेकर अधिवक्ता संतोष पांडे एसडीएम से भिड़ गए। आरोप है कि उन्होंने एसडीएम शत्रुघ्न पाठक को धमकी भी दिया। हालांकि मामला तूल पकड़ता देख अधिवक्ता ने माफी मांग लिया। जिससे मामला शांत हो गया।