7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: शराब दुकान का सेल्समेन 5.50 लाख का कैश लेकर निकला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

Gonda News: गोंडा जिले में शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करने वाला युवक दुकान से 5.50 लाख कैश लेकर बुधवार को दोपहर बाद निकाला अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने खोजबीन के बाद पुलिस को सूचित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda News

सेल्समेन अयोध्या प्रसाद सोनी

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव परसराय पांडे पुरवा का रहने वाला अयोध्या प्रसाद सोनी शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता था। परिजनों के मुताबिक बुधवार को वह 5.50 लाख कैश लेकर बाइक से निकला था। उसे करनैलगंज जाना था। उसके बाद से वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। भाई ने पुलिस को ग़ुमसुदगी की दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव परसराय पांडे पुरवा के रहने वाले अजय कुमार सोनी ने इटियाथोक कोतवाली पुलिस को भाई के गायब होने की गुमसुदगी दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके भाई अयोध्या प्रसाद इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर देसी शराब के ठेका पर सेल्समेन का काम करते थे। 5 फरवरी को वह 5.50 लाख कैश लेकर कर्नलगंज के लिए बाइक से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू किया। फोन करके नातेदारी- रिश्तेदारी में भी जानकारी ली। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद भाई ने इटियाथोक थाना में गुमशुदगी की दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: कुंभ मेला में ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर की भगदड़ से नहीं, बल्कि इस वजह से हुई थी मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्रभारी निरीक्षक बोले- गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही

प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया परिजनो ने युवक के गायब होने की सूचना दी है। मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।