8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: माता प्रसाद पांडे बोले- पंडित सिंह पूरे प्रदेश के नेता थे, उनके ना रहने से पार्टी को बड़ा नुकसान

Gonda News: सपा के पूर्व मंत्री पंडित सिंह के जयंती समारोह में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सहित सपा के कई दिग्गज नेताओं ने के अलावा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

2 min read
Google source verification
Gonda News

माता प्रसाद पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते सपा नेता सूरज सिंह

Gonda News: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पंडित सिंह के जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित सिंह पूरे प्रदेश के नेता थे। उनके ना रहने से पार्टी को बड़ा नुकसान नुकसान हुआ है। उनके बोलने का अंदाज ऐसा था कि लोग प्रभावित होते थे। उन्होंने देवीपाटन मंडल में समाजवादी पार्टी को बहुत ही मजबूत स्थिति में खड़ा किया। इसको संभालने की जिम्मेदारी हम लोगों की है।

Gonda News: गोंडा जिले सूरज कॉन्टिनेंटल में आयोजित पूर्व मंत्री पंडित सिंह के जयंती समारोह में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सहित कई दिग्गज हस्तियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि पण्डित सिंह जिले के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के नेता थे। उनकी कार्यशैली और बोलने के अंदाज से लोग प्रभावित होते थे। उनके न रहने पर पार्टी को बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पण्डित सिंह ने मण्डल में समाजवादी पार्टी को बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। उनके न रहने पर इसे संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मोके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह नेता प्रतिपक्ष को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनके पुत्र सूरज सिंह ने कहा कि मेरे पिता के समर्थक ही मेरी पूंजी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, राकेश कुमार वर्मा पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, डॉ अभिषेक सिंह, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व एमएलसी महफूज खां, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, संजय विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख महेश सिंह पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह एवं डॉ अभिषेक सिंह चंदू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:Public holiday 14 January 2025: खुशखबरी: यूपी सरकार ने की घोषणा 14 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

स्कूली बच्चों और दिग्गज हस्तियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सुवन्स पमिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देवीपाटन मंडल घर से आए विशिष्ट एवं बुजुर्ग जनों तथा शिक्षा जगत की तमाम प्रतिभाओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। लोक-गायिका नेहा सिंह राठौर, इन्डियन आइडियल गर्ल राधा श्रीवास्तव, भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग