15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: अब शराब की दुकानों पर नहीं मिलेंगे प्लास्टिक गिलास, दुकान के बाहर पीने वालों की खैर नही, जानिए डीएम का एक्शन प्लान

Gonda News: शराब के ठेकों पर पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने एक्शन प्लान तैयार किया है। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। शराब की दुकानों पर अब प्लास्टिक ग्लास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा दुकान के बाहर बैठकर पीने वालों की अब खैर नहीं।

2 min read
Google source verification
Gonda News

डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: गोण्डा जिले में शराब की दुकानों पर सख्त अनुशासन लागू करने और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। डीएम ने सभी शराब की दुकानों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लासों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यदि किसी दुकान पर इस नियम का उल्लंघन किया गया। तो संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

Gonda News: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और रेट लिस्ट को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि दुकानों के बाहर या सड़कों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में नियमित निरीक्षण और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्ती

अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। विशेष ध्यान माझा क्षेत्र और छोटे बाजारों पर दिया जाएगा। जहां छापेमारी अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों की जांच की जाएगी। अक्टूबर माह में किए गए प्रवर्तन कार्य के तहत, 256.44 लीटर अवैध शराब और 18,900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। विभिन्न थानों में 04 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर माह में मात्र 13 थानों में प्रवर्तन कार्य हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी थानों पर संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ व्यापक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें:UP Weather Alert: मौसम विभाग की नई चेतावनी, गिरेगा पारा बढ़ेगी ठिठुरन अयोध्या में 9 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

कानूनी कार्रवाई को प्रभावी बनाने का प्रयास

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्यवाई करें, ताकि तस्करों और व्यापारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन का यह कदम गोण्डा में अवैध शराब की समस्या को समाप्त करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।