
अब रेलवे स्टेशन पर चख सकेंगे देसी उत्पाद का स्वाद, एक स्टेशन एक उत्पाद के नाम से खुलेगा स्टाल
रेलवे स्टेशन पर गांव देहात में तैयार किए गए देसी उत्पाद से स्टेशन गुलजार होगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सत्तू, भुट्टा, पापकार्न खा सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर तैयार आचार मुरब्बा भी स्टेशन के स्टाल पर सजे नजर आएंगे। अभी तक यात्रा के दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर देसी सामान नजर नहीं आ रहे थे।
एक प्लेटफार्म एक उत्पाद योजना रेलवे द्वारा शुरू किए जाने से गांव देहात में जौ, चना, और मक्का से तैयार सत्तू बिकेंगे। गोंडा जंक्शन पर चना, अरहर की दाल और मक्के से बने उत्पाद बिकेंगे। इसके अलावा आम आंवला नींबू सहित विभिन्न तरह के अचार और मुरब्बे भी बिकेंगे।
लोकल उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
योजना के तहत स्थानीय स्तर पर शिल्पकारो द्वारा निर्मित खिलौने सजावटी के सामान भी ग्राहक खरीद सकेंगे। रेलवे के नियमों के मुताबिक क्षेत्र का प्रमुख खाद्य और पेय पदार्थ भी रखा जाएगा।
स्टाल खोलने के लिए इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाने के लिए ऐसे लोगों को अनुमति मिलेगी जिनके पास विकास आयुक्त हस्तशिल्प, विकास आयुक्त हथकरघा, या राज्य और केंद्रीय संस्थाओं की ओर से कारीगर बुनकर पहचान पत्र होगा। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय हथकरघा निगम, आदिवासी सरकारी विपणन संघ लिमिटेड प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, के अंतर्गत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
डिवीजन के 88 स्टेशनों पर शुरू होगी सेवा
रेलवे ने डिवीजन के 88 स्टेशनों पर इस प्रकार के स्टाल लगाने की अनुमति दे दी है। जिससे उस क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले हस्तशिल्पयों को रोजगार मिल सके। इस प्रक्रिया में रेलवे की तरफ से पहल शुरू कर दी गई है। स्वरोजगार के लिए ऐसे लोग जिस क्षेत्र में माहिर हैं। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक स्टेशन प्रबंधक की ओर से जांच की जाएगी।
मंडल वाणिज्य निरीक्षक बोले,
मंडल वाणिज्य निरीक्षक रेलवे एस के मिश्रा ने कहां की एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत यह सेवा शुरू की गई है। इससे स्थानीय शिल्पियों की कला का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार होने की उम्मीद है।
Published on:
04 Dec 2022 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
