7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: सरकारी स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, गांव में फैली सनसनी

Gonda News: घर से थोड़ी दूर एक सरकारी स्कूल के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी और बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

घर पर जुटी महिलाओं की भीड़ रोते भी बिलखते परिजन

Gonda News: गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक शुक्रवार की दोपहर में घर से धान की मड़ाई कराने की बात कह कर निकाला था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह एक परिषदीय विद्यालय के पीछे झाड़ियां में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Gonda News: गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव परसिया के रहने वाले राजकरन यादव 45 वर्ष पुत्र श्रीपाल यादव शुक्रवार की दोपहर में घर से धान की मडाई कराने की बात कह कर घर से निकले थे। परिजनों के मुताबिक जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू किया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह घर से थोड़ी दूर पर एक परिषदीय विद्यालय के पीछे झाड़ियां में उनका शव पाया गया। शव मिलने की सूचना गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक राजकरन यादव के दो बेटे और एक बेटियां हैं। बच्चों के सर से पिता का साया उठ जाने से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:Rail News: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोटक की सूचना से मचा हड़कंप, गोंडा जंक्शन पर डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन

थानाध्यक्ष वजीरगंज बोले- परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली

थानाध्यक्ष वजीरगंज ने अभय सिंह ने बताया कि इत्तेफाकिया रिपोर्ट लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।