5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: नवागत डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा अधिकारियों को कड़े निर्देश, सर्वे कराकर किसानों को दे मुआवजा

Gonda News: डीएम ने कार्यभार संभालने के बाद दूसरे दिन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के साथ किसानों को सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया।

2 min read
Google source verification
Gonda News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करती डीएम प्रियंका निरंजन

Gonda News: गोण्डा जिले की नवागत डीएम प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहुवन मदार माझा एवं आसपास की बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ली जाएं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

Gonda News: डीएम ने बहुवन मदार माझा गांव में बाढ़ की स्थिति, नदी के जलस्तर तथा संभावित खतरे की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखी जाए एवं नाव, जीवन रक्षक जैकेट, सर्च लाइट, रस्सी, सैटेलाइट फोन जैसी सामग्री पूर्ण रूप से तैयार रखी जाए। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, रजिस्टर संधारण, संचार व्यवस्था तथा सूचना तंत्र की भी उन्होंने जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही चिन्हित आश्रय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, भोजन एवं चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराई जाएं।

किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें

डीएम ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि जनहानि किसी भी कीमत पर न हो और लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या कन्ट्रोल रूम को दें। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डूबे हुए फसलों का सर्वे करा कर संबंधित किसानों को समय से मुआवजा उपलब्ध करायें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से निपटने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रूप से प्रभावी हों और सतर्कता बनाए रखी जाए।