28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : गोंडा में मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीज, दिल्ली से लौटे सात नेपाली यात्रियों में भी हुई कोरोना की पुष्टि

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सीएमओ ने जिला अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी पर आने वाले संदिग्ध मरीज की जांच के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
20230326_124823.jpg

कोरोना वायरस

कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। गोंडा में तीन और दिल्ली से बहराइच पहुंचे सात नेपाली यात्रियों में नेपाल के एक केंद्र पर हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।

गोंडा जिले में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। रविवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। कोरोना अस्पताल के 200 बेड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल के ओपीडी सहित सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट का स्टॉक रखने के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने को कहा है।

दिल्ली से लौटे 7 नेपाली यात्रियों में हुई कोरोना की पुष्टि

दिल्ली से बस की यात्रा कर बहराइच से नेपाल पहुंचे सात यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी यात्री बहराइच में जांच बंद होने के कारण बिना जांच कराए निकल गए। इस समय बहराइच में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच नहीं हो पा रही है।नेपाली क्षेत्र में स्थापित केंद्र पर जांच की गई तो संक्रमण की पुष्टि हुई। नेपाली प्रशासन ने सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।

जिला अस्पताल गोंडा IMAGE CREDIT: Patrika original

यह भी पढ़ें; मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को लेकर दो जिलों में जमीन हुई चिन्हित, बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान आप खुद सुन लीजिए कहां बनेगा

गोंडा की सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि ओपीडी और सीएचसी पीएचसी पर आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच के आदेश दिए हैं। बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम के रोगियों की संख्या बढ़ी है। मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनकी उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वही बहराइच के सीएमओ एसके सिंह ने बताया सभी जांच केंद्र सक्रिय किए जाएंगे।