
कोरोना वायरस
कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। गोंडा में तीन और दिल्ली से बहराइच पहुंचे सात नेपाली यात्रियों में नेपाल के एक केंद्र पर हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।
गोंडा जिले में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। रविवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। कोरोना अस्पताल के 200 बेड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल के ओपीडी सहित सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट का स्टॉक रखने के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने को कहा है।
दिल्ली से लौटे 7 नेपाली यात्रियों में हुई कोरोना की पुष्टि
दिल्ली से बस की यात्रा कर बहराइच से नेपाल पहुंचे सात यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी यात्री बहराइच में जांच बंद होने के कारण बिना जांच कराए निकल गए। इस समय बहराइच में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच नहीं हो पा रही है।नेपाली क्षेत्र में स्थापित केंद्र पर जांच की गई तो संक्रमण की पुष्टि हुई। नेपाली प्रशासन ने सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
गोंडा की सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि ओपीडी और सीएचसी पीएचसी पर आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच के आदेश दिए हैं। बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम के रोगियों की संख्या बढ़ी है। मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनकी उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वही बहराइच के सीएमओ एसके सिंह ने बताया सभी जांच केंद्र सक्रिय किए जाएंगे।
Published on:
26 Mar 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
