
Gonda News: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात क्षेत्र भ्रमण पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश एक बाइक पर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कटहा घाट स्थित पावर हाउस के पास घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर लखनऊ के एक मकान से चोरी किया गया माल भी बरामद हुआ।
Gonda News: एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में गोंडा नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की रात नगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो बदमाश चोरी का कुछ सामान लिए कटहा घाट की तरफ से गोंडा आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस के मुताबिक जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया गया उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एक बदमाश सीतापुर जिले के फूलपुर थाना के गांव मानपुर का रहने वाला संदीप उर्फ राममिलन तथा दूसरा आमिर पुत्र सलीम नगर कोतवाली के सिविल लाइंस का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, बैटरी इन्वर्टर, तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ किया तो बरामद सामान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के नया बिहार कालोनी के एक घर से चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में लखनऊ जिले के थाना मड़ियाव में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपी गोंडा में चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बैटरी, इन्वर्टर, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि लखनऊ के एक बंद मकान से इन लोगों ने चोरी किया था। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
02 Dec 2024 05:57 pm
Published on:
02 Dec 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
