
गांव में रहने वालों को कोई भी सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे और डाक विभाग ने मिलकर इसके लिए पूरा खाका तैयार किया है। बहुत ही जल्द डोर टू डोर पार्सल की सुविधा उपलब्ध होगी।
अभी तक हमें कोई भी सामान पार्सल करने के लिए डाकघर या प्रधान डाकघरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब आप को पार्सल लेने या भेजने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। भारतीय डाक विभाग अब घर बैठे आपको यह सेवा देगा।
डाकघर विभाग के कर्मचारी सामान की करेंगे, डोर टू डोर डिलीवरी
रेलवे की परियोजना गति शक्ति के तहत पार्सल को घर तक पहुंचाने और उसे लाने का काम डाक विभाग के जरिए किया जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे और डाक विभाग मिलकर काम करेगा। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ट्रेन के माध्यम से पार्सल भेजने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। जबकि पार्सल की होम डिलीवरी डाक विभाग के कर्मचारी करेंगे। वहीं पार्सल पैकेट बुक करने का अधिकार डाक विभाग के पास रहेगा।
आरएमएस कार्यालय में बनेगा काउंटर
रेलवे स्टेशन की आरएमएस कार्यालय में एक नया काउंटर बनाया जाएगा। जहां पार्सल के कागज और अन्य जरूरी कार्य किया जाएगा। इसे कौन सी ट्रेन से कब भेजना है। यह रेलवे तय करेगा और इसकी जानकारी डाक विभाग के पास होगी।
पार्सल भेजने के लिए डाक मित्र से करें संपर्क
कोई ग्रामीण अपना पार्सल बुक कराना चाहता है। वह अपने नजदीकी सीएससी डाक मित्र से संपर्क करके तत्काल पार्सल बुकिंग करा सकता है। इसके लिए गोंडा मंडल में नए पार्सल हब का उद्घाटन डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा अफीम कोठी में किया गया। जिससे यहां से बुक होकर पार्सल जाने वाले और आने वाले पार्सल को यहां पर सुरक्षित रखा जा सके। इसी पार्सल घर से सामानों का वितरण होगा।
डाक मंडल गोंडा की प्रमुख अधीक्षक किरन सिंह ने बताया कि डाक विभाग शुरुआती दौर से ही डोर टू डोर डिलीवरी का काम कर रहा है। अभी तक हमारा डाकिया चिट्ठी रजिस्ट्री लेकर जाता था। अब वह डोर टू डोर पार्सल भी पहुंचाया रहा है। गांव में आप छोटे-मोटे व्यापार कर रहे हैं। आपको कोई सामान भेजना है, या फिर मंगाना है। आप अपने नजदीकी डाकघर या फिर डाक मित्र से दूरभाष पर संपर्क कर सामान को घर बैठे पार्सल के जरिए भेज सकते हैं।
Published on:
30 Jan 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
