25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा, जिला प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार,अन्य प्रदेशों में भी डोमेन देकर बनाते थे रिटेलर जानें पूरा मामला

गोंडा पुलिस ने फर्जी जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप प्रिंटर स्केनर सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
img-20221003-wa0003.jpg

जिले में वर्षों से फर्जी जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का खेल चल रहा है। एक नाबालिग बालिका को भगाने के मामले में अभियुक्त द्वारा हाईकोर्ट में बालिका को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए वालिग दिखाकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। न्यायालय में बालिका के पिता द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी करार देने का दावा करने के बाद हाईकोर्ट ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल गोंडा को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजा था। सत्यापन के दौरान प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने तथा एक अन्य मामले में एक प्रमाण पत्र और फर्जी पाए जाने के बाद सीएमएस ने नगर कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी ने इस पूरे प्रकरण को नगर कोतवाली बा एसओजी से जांच कर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि फर्जी वेबसाइड के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने का कार्य हमलोगो द्वारा पिछले एक वर्ष से विभिन्न राज्यों में भी अपने डोमेन, वेबसाइड का प्रचार-प्रसार कर रिटेलर बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के अन्तर्राज्यीय लिंकेज की जानकारी प्राप्त हुईं है। पकड़े गए अभियुक्तों में कर्नलगंज कोतवाली के गांव चकरौर निवासी कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अभय अभय कुमार श्रीवास्तव मनकापुर थाना क्षेत्र के गांव भिटौरा निवासी रोहित कुमार वर्तमान में मनकापुर स्टेशन रोड पर लोकवाणी केंद्र खोलकर उसका संचालन करते थे। तथा बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव हथिनास निवासी कृष्ण कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से 6 लैपटाप एक स्कैनर, 3 प्रिंटर 5 एंड्राइड मोबाइल 4 कीपैड, 20 आधार कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा मुहर बरामद किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि सीएससी के जिला प्रबंधक समेत तीन अभियुक्तों को नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम के प्रयास से गिरफ्तार किया गया है। बीते 4 अगस्त को सीएमएस महिला अस्पताल द्वारा फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के विषय में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इन लोगों द्वारा गवर्नमेंट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था। तथा अन्य राज्यों में भी अपने डोमेन वेबसाइट का प्रचार प्रसार कर रिटेलर बनाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन राज्य व जिलों से भी संपर्क कर कार्यवाही कराने के लिए संपर्क किया गया है।