27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकलैंड मशीन बनी आग का गोला चालक ने कूद कर बचाई जान, लाइव वीडियो आया सामने

ट्रक पर कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन धू-धू कर जलने लगी। चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई जेसीबी से इसी तरह आग पर काबू पाया गया।

2 min read
Google source verification
fire in gonda pokeland machine

पोकलैंड मशीन में लगी आग

पोकलैंड मशीन का धू-धू कर जलने लगी चालक ने किसी तरह खुद कर अपनी जान बचाई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। पास खड़ी जेसीबी मशीन के चालक ने जल्दी पोकलैंड मशीन पर मिट्टी लाकर उड़ेल दिया उसके बाद भी काबू नहीं पाया जा सका सूचना के कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आप पर काबू पाया। फिलहाल पोकलैंड में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के कस्बा कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कोयला उतार कर वहां पर डंप किया जाता है। उसके बाद कोयले को ट्रक में पोकलैंड मशीन से लोड कर भेजा जाता है। शुक्रवार को दोपहर में पोकलैंड मशीन ट्रक पर कोयला लोड कर रही थी। अचानक आग का गोला बन गई चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मशीन में लगी भीषण आग को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। अनान फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर नहीं पहुंची तो कोयले को लोड कर रही जेसीबी और प्रेशर ट्रकों में लदे कोयले को ही पोकलैंड मशीन पर गिरा करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया घंटों पोकलैंड मशीन लगी आग को कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4-5 माल गाड़ी से कोयले आते है। उन कोयलों को पोकलैंड मशीनों के माध्यम से उतर करके कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टोर किया जाता है। और बड़े-बड़े ट्रैकों के माध्यम से इन कोयलों को पोकलैंड मशीन से लोड करके बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है। जहां पर इन कोयलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करके उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा है।

नवाबगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला का स्टोर करके अलग-अलग जगह पर ट्रकों के माध्यम से भेजा जाता है। आज एक पोकलैंड मशीन के द्वारा कोयले को ट्रक में लोड किया जा रहा है इसी से इसी दौरान मशीन में आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन यंत्र पोकलैंड मशीन में भी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।