17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gonda: बीजेपी जिलाध्यक्ष के निष्कासन के बाद गरमाई सियासत, आरोप लगा तो दी तहरीर

Gonda News: गोंडा जिले में बीजेपी कार्यालय का वीडियो वायरल होने के मामले में पार्टी ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम को निष्कासित कर दिया है। निष्कासन के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी के कई पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पदाधिकारी ने निष्कासित जिलाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।

Gonda
बीजेपी के निष्कासित पूर्व जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप फोटो सोर्स ट्यूटर से

Gonda News: गोंडा जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम का वीडियो वायरल होने की मामले में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी से निष्कासन होने के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिए गए बयान में कहा कि पार्टी ने एक पक्षीये कार्रवाई किया है। उन्होंने पार्टी के कुछ पदाधिकारी पर नाम लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया है। उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि जिनके ऊपर आरोप लगा है उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Gonda News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पार्टी से निकल जाने के बाद कई बड़े बयान दिया। उनके बयान के बाद एक बार सियासत फिर गरमा गई है। निष्कासन के बाद अमर किशोर कश्यप ने कहा कि सबसे पहले तो दोषी वो हैं। जिन्होंने सीसीटीवी का वीडियो वायरल किया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर फुटेज वायरल किया। हालांकि उन्होंने कहा कि हमसे गलती हुई तो मुझे सजा मिल गई। लेकिन जिन लोगों ने वीडियो वायरल कर पार्टी को बदनाम करने का काम किया है। कार्रवाई उनके ऊपर भी होनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान में भाजपा के प्रदेश सह संयोजक चुनाव प्रबंधन पीयूष मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा व कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप गुप्ता पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। इसके बाद जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडेय व मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर निष्कासित जिलाध्यक्ष पर सामाजिक व राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। जिस पार्टी ने जिले की सात विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराया हो उस पार्टी की एक बार गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिला प्रभारी की बैठक में कई बड़े नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

यह भी पढ़ें:Balrampur: डीएम ने 8 खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, देखें लिस्ट किसे कहां मिली तैनाती

चर्चाओं का बाजार गर्म

सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के प्रतिनिधि अजय सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि जिलाध्यक्ष के निष्कासन के बाद उनकी ओर से दर्जनों पदाधिकारियों पर साजिश रचने का आरोप लगाना पार्टी के लिए चिंता का विषय है। अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के फैसले की सराहना की। कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए।