21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: राणा सांगा पर बयान को लेकर बृजभूषण बोले- सपा के कुछ नेताओं के अंदर दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई, बयान वापस ना लिया तो….

Gonda News: सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगता है। कि सपा के कुछ नेताओं के अंदर दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। बृजभूषण यही नहीं रुके उन्होंने कई बड़े बयान दिया।

2 min read
Google source verification
Gonda News

बृजभूषण सिंह बीजेपी के पूर्व सांसद

Gonda News: सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है। बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने सपा के सांसद के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सपा के कुछ नेताओं के भीतर दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। अगर, सपा ने सांसद के बयान की निंदा नहीं की। इसे वापस नहीं लिया तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

Gonda News: बीजेपी की पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि सपा सांसद के इस बयान का क्या परिणाम होगा। इसकी चिंता राणा सांगा के परिवार और राजपूत समाज को करने की आवश्यकता नहीं है। जैसे शुक्राचार्य के बताए रास्ते पर चलकर रावण का अंत हुआ था। ठीक उसी तरह यह बयान भी इतिहास में अपना स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि राणा सांगा, झांसी की रानी, छत्रपति शिवाजी महाराज, सभी देशभक्त थे इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। न हीं इनके योगदान पर किसी नेता के प्रमाण की जरूरत है।

सपा सांसद देखें की दौलत खान लोधी ने क्या किया था

बृजभूषण भूषण सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन कई बार के सांसद हैं। खुद को इतिहास का बड़ा जानकार मानते हैं। यह तो उन्हें बाबरनामा या किसी अन्य स्रोत से यह प्रमाण मिला है। कि राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था। तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोधी ने क्या किया था। पंजाब के गवर्नर रहते हुए भी इब्राहिम लोदी के खिलाफ क्या भूमिका निभाई थी?

यह भी पढ़ें: Balrampur: योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर यूपी देश का ग्रोथ इंजन थीम पर आधारित समारोह में राज्यपाल करेगी प्रतिभाग

सांसद ने बयान वापस ना लिया तो इसका परिणाम सपा को भुगतना पड़ेगा

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी, और झांसी की रानी सभी देशभक्त थे। इनके योगदान पर किसी नेता के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन से अपना बयान वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी। यदि उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया। तो समाजवादी पार्टी को परिणाम भुगतना पड़ेगा।