
बृजभूषण सिंह बीजेपी के पूर्व सांसद
Gonda News: सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है। बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने सपा के सांसद के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सपा के कुछ नेताओं के भीतर दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। अगर, सपा ने सांसद के बयान की निंदा नहीं की। इसे वापस नहीं लिया तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।
Gonda News: बीजेपी की पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि सपा सांसद के इस बयान का क्या परिणाम होगा। इसकी चिंता राणा सांगा के परिवार और राजपूत समाज को करने की आवश्यकता नहीं है। जैसे शुक्राचार्य के बताए रास्ते पर चलकर रावण का अंत हुआ था। ठीक उसी तरह यह बयान भी इतिहास में अपना स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि राणा सांगा, झांसी की रानी, छत्रपति शिवाजी महाराज, सभी देशभक्त थे इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। न हीं इनके योगदान पर किसी नेता के प्रमाण की जरूरत है।
बृजभूषण भूषण सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन कई बार के सांसद हैं। खुद को इतिहास का बड़ा जानकार मानते हैं। यह तो उन्हें बाबरनामा या किसी अन्य स्रोत से यह प्रमाण मिला है। कि राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था। तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोधी ने क्या किया था। पंजाब के गवर्नर रहते हुए भी इब्राहिम लोदी के खिलाफ क्या भूमिका निभाई थी?
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी, और झांसी की रानी सभी देशभक्त थे। इनके योगदान पर किसी नेता के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन से अपना बयान वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी। यदि उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया। तो समाजवादी पार्टी को परिणाम भुगतना पड़ेगा।
Updated on:
24 Mar 2025 07:26 am
Published on:
23 Mar 2025 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
