11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोंडा के युवक ने AK47 संग फोटो अपलोड कर फैला दी सनसनी, 3 माह पहले गया था सऊदी अरब

एक युवक ने सोशल साइट फेसबुक पर एके-47 के साथ फोटो अपलोड कर सबको चौका दिया।

2 min read
Google source verification
img-20230228-wa0000.jpg

घर से 3 माह पहले मजदूरी करने सऊदी अरब गए। युवक ने एके-47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर पुलिस के लिए सरदर्द बन गया।

आरोपी के घर पूछताछ करती पुलिस IMAGE CREDIT: Patrika original

दरअसल गोंडा जिले के इंदिरा पुर गांव का रहने वाला युवक फुरकान 3 माह पहले सऊदी अरब मजदूरी करने गया था। उसने वहीं से सोशल साइट फेसबुक पर एके-47 के साथ फोटो अपलोड किया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापा मारा परिवार के सदस्यों से बातचीत किया। पुलिस मामले का गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा जिले की खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं।

Ak-47 लेकर निशाना लगाता युवक, वायरल फोटो IMAGE CREDIT: Patrika original

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

सोशल मीडिया पर युवक की फोटो एके-47 के साथ वायरल होने के बाद उसके गांव पर उसके विषय में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि वह सऊदी अरब में मजदूरी करने गया था। पुलिस ने परिजनों के साथ साथ आसपास के लोगों से भी उसके विषय में जानकारी जुटाई है। फिलहाल मामला कुछ भी हो लेकिन प्रतिबंधित हथियार के साथ फोटो खींचाना सवाल खड़े कर रहा है। फोटो में युवक अकेले दिख रहा है। एक फोटो में राइफल AK47 हाथ में लिए है। और दूसरी फोटो में निशाना लगा रहा है।

हाथ में एके-47 लिए फुरकान अली IMAGE CREDIT: Patrika original

पुलिस ने मीडिया सेल पर जारी बयान में बताया सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। वह नगर कोतवाली के गांव इंदिरा पुर निवासी फुरकान अली पुत्र कुर्बान अली की है। फुरकान 3 माह पहले श्रमिक के रूप में मजदूरी करने सऊदी अरब गया था। वह सऊदी अरब में नजरान नामक स्थान पर मजदूरी का कार्य कर रहा है। यह फोटो वही से वायरल किया गया है। उस व्यक्ति के संबंध और स्रोतों के विषय में जानकारी की जा रही है।