27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी महिला का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, जवान ने लगा दी जान की बाजी, देखें वीडियो

यूपी के गोंडा प्लेटफार्म में एक महिला यात्री का पैर फिसलने से वह चलती ट्रेन में स्टेशन और प्लेटफॉर्म बीच फंस गई। यह नजारा देखकर रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। आरपीएफ जवान की सतर्कता से उसकी जान बच गई। वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

less than 1 minute read
Google source verification
20231215_093739.jpg

उत्तर प्रदेश के गोंडा प्लेटफार्म पर उसे समय हड़कंप मच गया जब भटिंडा से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस गोंडा प्लेटफार्म पर पहुंचते ही एक महिला फिसल कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई। आरपीएफ के एक जवान की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई। आरपीएफ जवान ने अपनी जान को जोखिम में डालकर महिला को चलती ट्रेन में रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल लिया। प्लेटफार्म का यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। हर कोई आरपीएफ सिपाही के बहादुरी की प्रशंसा कर रहा है।

गोंडा रेलवे प्लेटफार्म के आरपीएफ सिपाही के बहादुरी का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के इस साहसी कर्मचारी ने अपनी सजगता और निर्भीकता के साथ महिला यात्री को सुरक्षित रुप से बाहर निकाला। उनका साहस और तत्परता यात्रीगण के बीच में आदर्श बना। इस साहसी हेड कांस्टेबल ने जवानी की पराक्रमी भूमिका निभाते हुए अपनी दायरा-ए-कार्य में अद्वितीय प्रदर्शन किया। जवान के प्रशंसापूर्ण कार्य के बाद, यात्रीगण ने इसका जोरदार स्वागत किया। सिपाही के साहसपूर्ण काम को देखते हुए। रेलवे प्रशासन ने इस साहसी कर्मचारी को सम्मानित करते हुए उनकी शौर्यगाथा को सार्वजनिक किया। उनके उत्कृष्टता की सराहना हो रही है। इस घटना ने साबित किया कि रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। और यात्रीगण की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। आरपीएफ जवान की सतर्कता को देखते हुए लोग यह कहने को मजबूर हो गए कि वास्तव में आरपीएफ के जवान रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि महिला उसी ट्रेन से आगे के लिए यात्रा के लिए चढ़ गई। उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में महिला का नाम और पता नहीं पता चल सका।